भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – यूपी से मजदूरी करने आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सिरगिट्टी क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि सिरगिट्टी फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे रेल लाइन के पास एक युवक की लाश गुरुवार को मिली है। जिसकी सूचना पाकर सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने मृतक की पहचान संजय राजपूत के रूप में की है। मृतक मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो बीते एक साल से शहर में रहकर मजदूरी का काम करता था।
घटनास्थल पर पुलिस को खून के निशान मिले हैं और मृतक के शरीर में गंभीर चोट के निशान भी हैं मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। वही मृतक के साथी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार शाम को उससे मुलाकात हुई थी। लेकिन उसके बाद से ही उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। जिसके बाद सीधे गुरुवार को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है।