
डेस्क

भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आज फेस बुक लाइव कार्यक्रम में अपनों से अपनी बात की 22 वीं कड़ी में फेसबुक मित्रों से रूबरू होकर अनेक विषयों एवं मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। श्री अग्रवाल ने सर्वप्रथम गणेश चतुर्थी की प्रदेशवासियों को शुभकामनायें एवं बधाई देते हुए प्रदेश की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की। इस दौरान श्री अग्रवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अनेक मुद्दों पर घेरते हुए कहा कहा कि जिस प्रकार से मीडिया एवं अन्य माध्यमों के जरिए यह जानकारी मिल रही है कि प्रदेश की भूपेश सरकार स्थानीय निकायों के चुनावों ईव्हीएम से न कराकर बैलेट पेपर से कराने जा रही है। अगर इसमें सत्यतता है तो यह घोर निरशा का विषय है आज दुनिया नई तकनिकों को अपनाते जा रही है और हमें भी और अपडेट होना चाहिए तथा उल्टा बैलेट पेपर से चुनाव कराकर पीछे की ओर ले जाया जा रहा है। हमने वह दौर भी देखा है जब बैलेट पेपर के जरिए चुनावों में धांधली की जाती थी इस बार कांग्रेस को भय है अपनी हार का इसलिए वह ईव्हीएम से घबरा रही है।
आगे कड़ी में बिलासपुर नगर निगम का विस्तार तो किया साथ ही वार्डो का नए सीरे से परिसीमन भी हुआ लेकिन इसमें अनेक विसंगतिया है जिसे दूर करना आवश्यक है। श्री अग्रवाल ने वार्डो के विभाजन के पश्चात वार्डो के नामकरण में महापुरूषों के नाम विलोपित करने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि डॉ.भीमराव अम्बेडकर, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, रामनगर, भारत माता आदि अनेक महापुरूषों के नाम से पूर्व में वार्डो के नामकरण थे उसे विलोपित कर दिया गया है वह निंदनीय है। राज्य सरकार महापुरूषों के नाम से वार्डो को जाना जाता था उन्हें पुनः स्थापित की जाने मांग की। इस दौरान श्री अग्रवाल ने फेसबुक मित्रों लाईव चैट में पूछे गए सवालों का जवाब दिया तथा इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अपने मित्रों को बधाई एवं शुभकामनायें दी।