
इस भवन की स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2017-18 में दी गई थी।
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के पास स्थित पुराने ट्रांजिट आवास के सामने नवनिर्मित अरपा ट्रांजिट भवन का उद्घाटन बुधवार को रेलवे जीएम सुनील सिंह सोइन द्वारा किया गया
रेलवे अधिकारियों के लिए बनाए गये इस नवीन ट्रांजिट आवास में 04 यूनिट बनाए गए हैं एवं इसका निर्माण लगभग 72 लाख रुपये की लागत से हुआ है। 101 वर्गमीटर क्षेत्र में प्रत्येक यूनिट का निर्माण किया गया है। इस भवन की स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2017-18 में दी गई थी।
नवीन ट्रांजिट आवास उन अधिकारियों को मिलता है जो ट्रांसफर के पश्चात बिलासपुर आते हैं और आगमन के तुरंत बाद उनके रहने के लिए स्थायी आवास की व्यवस्था नही हो पाती।
उद्घाटन के अवसर पर अपर महाप्रबंधक अनिल कुमार एवं मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक आर.राजगोपाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय, मंडल सेक्रो अध्यक्षा सुषमा राजगोपाल, सभी सदस्याएं एवं मंडल के सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे।