उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह रेलवे ट्रेक में एक ग्रामीण ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी है।वही सूचना के बाद मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम में भेज जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम किसान परसदा के फाटक के पास बिलासपुर रायगढ़ रूट गुजरी रेलवे लाइन में किरारी (मस्तुरी)निवासी जितेंद्र सिंह ठाकुर पिता मनहरण सिंह ठाकुर उम्र लगभग 45 वर्ष ने शनिवार सुबह ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है।
जिसके बाद रेल मार्ग से गुजर रही मालगाड़ी के चालक ने इस घटना की जानकारी जयरामनगर स्टेशन मास्टर को दी, स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना डायल 112 को दी जिसके बाद शव को आरपीएफ द्वारा मालगाड़ी के माध्यम से किसान परसदा से जयरामनगर स्टेशन लेकर पहुंचे जहां मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने शव को जयरामनगर स्टेशन से मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां पोस्टमार्टम के पश्चात पुलिस शव परिजनों को सौप आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।