
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – रिहायशी कॉलोनी और हॉस्पिटल के पास में राहगीरों को हथियार लेकर डराने धमकाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा पुलिस को पैट्रोलिंग पार्टी को सूचना मिली कि अशोक नगर राजस्व कालोनी के पास एक व्यक्ति चाकू तथा फरसानुमा हथियार रखा है,जो आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है,
इसी प्रकार अपोलो चौक पर एक व्यक्ति चाकू लेकर घूम रहा है। जिसपर पुलिस ने दोनों ही जगहों में दबिश देकर राजस्व कालोनी सरकण्डा निवासी प्रदीप साहू और अपोलो चौक निवासी राजेन्द्र उर्फ कारी ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है।
जहां प्रदीप साहू के पास 01 धारदार चाकू एवं 1 फरसानुमा हथियार और राजेन्द्र उर्फ कारी ध्रुव के पास से एक चाकू बरामद किया गया है। दोनो आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत पृथक-पृथक कार्यवाही की है।