बिलासपुर

3 अंतर्राज्यीय साइबर ठग चढ़े रेंज सायबर पुलिस के हत्थे…राजस्थान से बैठकर बिलासपुर के रिटायर्ड कर्मचारी से 54 लाख 30 हजार रुपए की ठगी को दिए थे अंजाम

रमेश राजपूत

बिलासपुर – पीड़ित को पोर्नोग्राफी विडियों अपलोड करने, मनीलॉड्रिंग में संलिप्तता होने का हवाला देकर आरोपियों के द्वारा डरा-धमका मोबाईल से कॉल कर ऑनलाईन ठगी को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ग़ौरतलब है कि अज्ञात आरोपियों द्वारा प्रार्थी जयसिंह चन्देल अज्ञेय नगर निवासी को 24.06.2024 को फोन कर अवैध पोर्नाग्राफी वीडियो अपलोड करने पर अपराध दर्ज होने तथा मनीलॉड्रिंग के प्रकरण में खाता संलिप्त होने के नाम पर डरा धमका कर सायबर ठग द्वारा अलग-अलग तिथियों में कुल 54,30,000/- रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया था, जिस पर मामले की रिपोर्ट प्रार्थी ने थाने में दर्ज कराई थी, पुलिस ने मामले को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और प्रार्थी के साथ धोखाधडी करने वाले व्यक्तियों की जानकारी सायबर क्राईम पोर्टल में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर संदिग्ध बैंक खातों को चिन्हांकित कर, एकाउंट स्टेटमेंट, ऑनलाईन ट्रांजेक्शन तथा तकनीकी जानकारी नियमित प्राप्त किया जा रहा था जिसके आधार पर हरियाणा एवं राजस्थान प्रांत में संदेहियो द्वारा प्रार्थी के साथ ठगी की घटना करने की जानकारी प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और अधिकारियों के निर्देशन में निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी रेंज सायबर बिलासपुर के नेतृत्व में विशेष टीम उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, एवं राजस्थान के लिये रवाना किया गया।विशेष टीम द्वारा लगातार एक सप्ताह तक संदेहियों के द्वारा अपने लोकेशन बदलते रहने पर टीम द्वारा लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबिश देकर संदेही आरोपी विजय पिता ओमप्रकाश उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड क्र 07 ढाणी शेरावाली थाना ऐलनाबाद जिला सिरसा (हरियाणा), अमित जालप पिता राजेन्द्र जालप उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 08 शादुलशहर थाना शादुलशहर जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान) एवं निखिल पिता रमेशचंद्र सैनी उम्र 18 वर्ष निवासी सरस्वती नगर म.न. 33बी श्रीगंगानगर थाना सदर जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान) को अलग-अलग स्थानों में संबंधित थानों के स्टाफ के सहयोग से पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपने आप को ईडी के अधिकारी बताकर, डरा धमका कर तथा झांसे में लेकर पीड़ित के साथ ठगी करना एवं ठगी की राशि को बायनेंस के माध्यम से यूएसडीटी करेंसी में बदलकर ठगी राशि उपभोग करना बताया गया। आरोपियों के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर अलग-अलग कथन लिया गया एवं अपराध में प्रयुक्त आरोपियों द्वारा पेश 05 नग मोबाईल को जब्त किया गया, आरोपियों को अपराध से अवगत कराकर विधिवत मौके पर गिरफ्तार किया गया, एवं संबंधित न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर थाना रेंज सायबर बिलासपुर लाया गया जिन्हें अग्रिम कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया। सम्पुर्ण कार्यवाही में उमेश कश्यप अति. पुलिस अधीक्षक (शहर), अनुज कुमार अति. पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह नपुअ. चकरभाठा के मार्गदर्शन में निरीक्षक राजेश मिश्रा प्रभारी रेंज सायबर थाना बिलासपुर उप निरीक्षक अजय वारे, स.उ.नि. सुरेश पाठक, प्रधान आरक्षक विक्कू सिंह आरक्षक विजेन्द्र मरकाम, चिरंजीव कुमार का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
हाईकोर्ट:- बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण समिति की चुनाव प्रक्रिया रद्द कराने पेश याचिका खारिज। शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने कलेक्टर ने जारी किए दिशा निर्देश...मुख्यमंत्री कांफ्रेंस के बाद अब कड़ाई शुर... यातायात बाधित करने वाली बसों को किया गया जब्त....निगम प्रशासन ने की कार्रवाई स्कूलों में अवकाश पर लगी मुहर....दशहरा, दीपावली और शीतकालीन में 6-6 दिनों की मिली छुट्टियां, निगम मंडलों में नियुक्ति शुरू....विधायकों को मिली जिम्मेदारी बाइक चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे...3 आरोपियों के कब्जे से 10 गाड़ियां और पार्ट्स जब्त, सीपत पुलिस ने... शासन के खिलाफ़ बोलने पर तहसीलदार पर गिरी गाज.....विभाग ने किया सस्पेंड, तहसीलदार ट्रांसफर में अनियमित... VIDEO :- कांग्रेसियों के पुतला दहन के दौरान जिला अध्यक्ष झुलसे…पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बुझाई आग…... ईमारती लकड़ी का अवैध कारोबार करने वाले 2 आरोपियों के घर पुलिस ने मारी रेड...लाखों की लकड़ी बरामद खाने को लेकर हुए विवाद में पति ने पीट पीटकर पत्नी को उतारा था मौत के घाट....पुलिस ने ऐसे किया खुलासा