गौरेला पेंड्रा मरवाही

पुलिस ने पकड़ी 2 करोड़ 25 लाख से अधिक के अवैध गांजे की खेप…तस्करी कर ले जा रहे थे मध्यप्रदेश खपाने, 1 ट्रक और 2 कार जब्त

रमेश राजपूत

गौरेला – थाना क्षेत्र ग्राम जोगीसार और बनझोरका के बीच जंगल में रेड कार्यवाही कर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक उपेन्द्र पासी , ट्रक मालिक बैसाखू बारिक, दर्शन सिंह पिता कुलवंत सिंह एवं रमेश राठौर से मादक पदार्थ गांजा 1505 किलो ग्राम जिसकी अनुमानित कीमत 22575000रू को बरामद कर NDPS ACT के तहत कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की ट्रक क्रमांक सीजी 16 सी ई 9563 में अवैध रूप से गांजा परिवहन कर बिलासपुर की ओर से खोडरी थाना गौरेला की ओर आ रही है उसके आगे आगे एक मेहरून कलर का कार आईटेन क्रमांक ओडी 02 एस 2343 पायलेटिंग करते आ रही है उसमें भी गांजा भरा हुआ है एवं पीछे पीछे एक सफेद रंग की स्वीप्ट कार ए जेड 9805 फालो कर रही है।

मुखबीर के बताये स्थान जोगी सार एवं बनझोरका के बीच जंगल पर पहुंचकर घेराबंदी कर सर्च करने पर जंगल के कुछ दूर अंदर एक ट्रक मेहरून रंग की सीजी 16CE -9563 एवं एक मेहरून कलर की कार आईटेन OD 02 S 2343 एवं एक सफेद रंग की स्वीप्ट कार क्रमांक CG 10 AZ 9805  एवं बाइक में दो व्यक्ति दिखे जिसमें से बाइक सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर तुरंत भाग गये तथा बाकी को घेराबंदी किया गया जिसमें ट्रक चालक उपेन्द्र पासी , ट्रक मालिक बैसाखू बारिक , कार सवार दर्शन सिंह पिता कुलवंत सिंह उम्र 49 वर्ष एंव आनंद सलमा पिता धरनी सलमा एंव स्वीप्ट सवार रमेश राठौर पिता परंसू राठौर उम्र 36 वर्ष निवासी बनझोरका खोडरी थाना गौरेला मिले। ट्रक की तलाशी लेने पर 38 नग प्लास्टिक के बोरे में भरा गांजा, इसी तरह कार की तलाशी लेने पर दो नग प्लास्टिक के बोरे मे भरा गांजा पदार्थ प्रत्येक बोरे मे 35 पैकेट, वही स्वीप्ट  कार के डिक्की से 03 नग प्लास्टिक बोरे मे भरा गांजा पदार्थ प्रत्येक में 35 पैकेट बरामद किया गया। जिसे खोल कर देखा गया तो उक्त सभी पैकेटों में गांजाबरामद किया गया, जिसे तौल करने पर 1505 किलो ग्राम कीमती 22575000रू एवं 06 नग मोबाइल व 03 नग चाबी जप्त कर कब्जे में लिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...