
डेस्क

रायपुर- खमतराई थाना क्षेत्र के भनपुरी इलाके में एक दम्पत्ति ने अपनी परिचित महिला से पैसे उधार में मांगे, जब महिला ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो दम्पत्ति लूट की वारदात को अंजाम देकर भागने की फिराक में थे, जिन्हें महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त सूचना के के अनुसार पीड़ित और आरोपी एक दूसरे से परिचित है और एक ही कॉलोनी के रहने वाले है. आरोपी पति टी सुंदर राव और पत्नी टी गायत्री राव घर में उधार में 10 हजार रूपए पैसे मांग रहे थे, लेकिन पैसे नहीं देने पर उन्होंने चाकू की नोंक पर बच्चे को अपने साथ ले जाने की धमकी देकर पैसे की मांग की। आरोपी कुछ कर पाते उससे पहले महिला ने बहादुरी का परिचय देते हुए अपने बच्चे को छुड़ा लिया, हालांकि इस दौरान आरोपी दंपत्ति ने महिला के गले से मंगलसूत्र एवं झुमके को लूट लिया और फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित महिला थाने पहुँची और घटना से अवगत कराते हुए शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने गंभीरता से कार्य करते हुए आरोपियों की तलाश में लग गई, जिन्होंने दम्पत्ति को रायपुर से भागने के पहले ही धरदबोचा।