उदय सिंह
बिलासपुर – पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा जुआ सट्टा पर कार्यवाही करने के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूज कुमार सायबर सेल , नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाल पूजा कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन उमेश कुमार गुप्ता , डी.एस.पी अक्षय सबात्रा के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस एवं एसीसीयू कि संयुक्त टीम के साथ मुखबीर की सूचना पर दयालबंद पुल के नीचे 26.09.2024 की दरमियानी रात लगभग 02.30 बजे छापेमारी की गई जहाँ कुछ व्यक्तियो द्वारा 52 पत्ती तास से रूपये पैसो के हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेला जा रहा था। पुलिस को देखकर सभी जुआरी अधेरे का फायदा उठा कर भागने लगे जिन्हें पकड़ा गया। इस दौरान आरोपियो के कब्जे से नगदी रकम 1,02150 रूपये एवं 52 तासपत्ती को जब्त किया गया है वही आरोपियों से पूछताक्ष करने पर जुआरियों द्वारा लल्ला सोनकर , कैलास सोनकर द्वारा नाल निकाल कर जुआ खिलाये जाने पर काट पत्ती नामक जुआ खेलना बतायें, जिस पर धारा 3 ( 2 ) छ.ग जुआ ( प्रतिषेध ) अधिनियम , धारा 49 BNS के तहत कार्यवाही की गयी, जुआरियों को प्रतिबंधात्मक धारा के तहत् जेल भेजा गया ।
पकड़े गए जुआरी :-
( 1 ) आयुष अग्रवाल पिता अनिल अग्रवाल उम्र 29 साल निवासी विनोबा नगर थाना ताबहार जिला बिलासपुर छ.ग
( 2 ) अमर पंजवानी पिता स्व . किशन पंजवानी उम्र 34 साल निवासी लिंकरोड शिवमंगल अपार्टमेंट थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर
( 3 ) मुकेश कुमार गुप्ता पिता स्व . गुलाब चंद गुप्ता उम्र 48 साल निवासी विद्यानगर थाना तारबाहर जिला बिलासपुर छ.ग
( 4 ) जय साधवानी पिता चंद्रकुमार साधवानी उम्र 20 साल निवासी चंकरभांठा थाना चकरभाठा जिला बिला ० ( 5 ) घनश्याम उर्फ बबलू मानूजा पिता वासुदेव अखिल मानूजा 19 साल निवासी तोरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर छ.ग छग
( 6 ) राम त्रिपलानी पिता स्व . जितेन्द्र त्रिपलानी उम्र 18 साल निवासी 18 साल 5 माह साकिन तोरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर छ.ग