उदय सिंह
बिलासपुर – शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी में पीजी में तीसरी बार एडमिशन को लेकर धरने में बैठे छात्र चीनू टंडन को आखिरकार एडमिशन दिए जाने का निर्णय कॉलेज प्रबंधन द्वारा लिया गया है। ग़ौरतलब है कि छात्र चीनू टंडन 2 बार पीजी की पढ़ाई इसी महाविद्यालय में कर चुका है, जो अब तीसरी बार अर्थशास्त्र में पीजी करना चाहता है, जिसने एडमिशन के लिए आवेदन दिया था, लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने पूर्वं में लिए गए 2 वर्ष तक ही पीजी में एडमिशन दिए जाने के निर्णय का हवाला देते हुए एडमिशन से इनकार कर दिया था, लेकिन छात्र चीनू ने इसके खिलाफ कॉलेज के सामने ही धरना प्रदर्शन में बैठ गया था,
वह यहाँ तक ही नही रुका उसने पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की चेतावनी भी दी थी, जिस पर मंगलवार को मस्तूरी प्रभारी तहसीलदार उमाशंकर लहरे मौके पर पहुँचे थे और उसे समझाईश दिए, फिर भी वह अपनी मांग पर अड़ा रहा, इसी दौरान प्राचार्य ने बिलासपुर विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रशासनिक समिति से चर्चा कर छात्र को एडमिशन देने की स्वीकृति प्रदान की, जिसके बाद छात्र ने अपना धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल समाप्त किया।