बिलासपुर

महतारी वंदन योजना की 8 वीं किश्त हुई जारी…लाभान्वित महिलाओं ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

रमेश राजपूत

बिलासपुर – राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण की महत्वपूर्ण योजना महतारी वंदन से महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता मिल रही है। योजना के तहत महिलाओं को आठवीं किश्त की राशि प्राप्त हुई है। इस योजना के राज्य में लागू होने से जरूरतमंद महिलाओं को सहायता मिल रही है। ग्राम दलदलीहा की माहेश्वरी बंजारे ने योजना से मिली राशि से अपना छोटा सा व्यवसाय शुरू किया है,और आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है।दलदलीहा गांव की माहेश्वरी बंजारे ने सकरी बायपास रोड पर अपना छोटा सा व्यवसाय शुरू किया है इससे होने वाली आय से परिवार को आर्थिक मदद कर रही हैं। माहेश्वरी बताती है कि सरकार की ओर से मिलने वाली 1000 की सहायता राशि उन जैसे गरीब परिवारों के लिए बड़ी मदद है। सरकार से मिली इस सहायता से उन्होंने चाय,नाश्ते का ठेला लगाया है,

और इससे कुछ अतिरिक्त कमाई कर रही है। माहेश्वरी ने इसे जरूरतमंद महिलाओं के हित में लिया गया सरकार का एक बड़ा कदम बताया है। सकरी की विकलांग महिला नीता सूर्यवंशी ने कहा कि सरकार की इस पहल से हमें घर चलाने में मदद हो रही है, और हमारी छोटी- छोटी जरूरतें पूरी हो पा रही है। सकरी की रीता सूर्यवंशी ने कहा कि वह सिलाई मशीन चलाकर परिवार को सहारा दे रही हैं। सरकार की इस मदद से उन्हें रोजमर्रा की जरूरत पूरी करने में मदद मिल रही है। सरकार की इस योजना से जरूरत मंद महिलाओं को बड़ी मदद मिल रही है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना की शुरूआत की गई है। जिसके तहत 1000 रूपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता महिलाओं को दी जा रही है इस माह महिलाओं को योजना के तहत आठवीं किश्त की राशि प्राप्त हुई।

error: Content is protected !!
Letest
चाकूबाजी में घायल व्यापारी से मिलने हॉस्पिटल पहुँचे एसपी...घटना की जानकारी लेकर दिए निर्देश, शराबी पति की प्रताड़ना से त्रस्त महिला ने की थी आत्महत्या... पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार शहर में फिर चाकूबाजी की घटना...बाइक सवार 3 युवकों ने व्यापारी पर किया हमला, सिविल लाइन थाना क्षेत्र ... मस्तूरी: शराबी ढाबा संचालक ने खाना खाने आये युवक पर किया धारदार हथियार से हमला...लहूलुहान युवक ने भा... महतारी वंदन योजना की 8 वीं किश्त हुई जारी...लाभान्वित महिलाओं ने मुख्यमंत्री का जताया आभार फर्जी एसबीआई बैंक की शाखा खोलकर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी...मास्टर माइंड आरोपी गिरफ्तार पचपेड़ी: मॉर्निंग वॉक में निकले 10 वर्षीय बच्चे को बाइक सवार ने मारी ठोकर...गंभीर रूप से घायल बच्चे ... बिलासपुर: चांटीडीह बैराज के पास अरपा नदी में तैरती मिली अज्ञात युवक की लाश....पुलिस जुटी जांच में मस्तूरी: मार्निंग वॉक पर निकले मां बेटे को राखड़ से भरे हाइवा ने रौंदा...मौके पर दोनों की हुई दर्दना... 3 घण्टे तक डिप्टी सीएम अरुण साव ने की लोक निर्माण विभाग के कामकाज की समीक्षा... कहा युद्ध स्तर पर शु...