
ठा. प्रेम सोमवंशी कोटाकोटा – थाना क्षेत्र के ग्राम करगीखुर्द बस स्टैण्ड मे जायसवाल सर्विस सेंटर आटो पार्टस की दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे दीवार तोड़ कर हजारों का सामान पार कर दिया। वर्तमान मे कोटा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लाकडाउन होने के कारण करीब एक माह से दुकान बंद है। दिनांक 16.05.2021 की सुबह योगेश कुमार जायसवाल अपनी दुकान मे साफ सफाई कर दुकान बंद कर चला गया था।
जिसके बाद 19 तारीख को योगेश को जानकारी मिली की उसकी दुकान के पिछे के दिवाल मे छेद है जिसके बाद वह गांव के लक्ष्मी यादव, संजू ठाकूर व अन्य के साथ जाकर देखा दुकान के पिछे करीब 2 फिट गोलाई का दिवाल मे छेद था।तब योगेश अपने दुकान को खोलकर देखा तो दुकान में रखे प्रेशर मशीन 26 डब्बा इंजन आयल रिंग पाना फिट पाना टी पाना स्पेशल टूल्स हथौड़ी दुपहीया वाहन मे लगने वाला केबल वायर एवं अन्य समान एवं 50 -50 किलो चांवल की 5 बोरी जुमला किमती करीब 77300 रूपये को अज्ञात चोर पिछे दिवाल मे छेद कर चोरी कर ले गए।
चोरी गये समानो का कुछ बील योगेश के पास है और कुछ बील दुकान मे ही रखा हुआ है चोरी गए समान को देखकर पहचान लेने की बात योगेश ने कही है कोटा पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।