बिलासपुर

पत्थर से कुचलकर ई रिक्शा चालक की हत्या…स्कूल ग्राउण्ड में मिली क्षत विक्षत लाश, सरकंडा थाना क्षेत्र की घटना,

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिंगराजपारा के सेजेस स्कूल परिसर में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है सरकंडा थाना से कुछ दूरी पर स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल चिंगराजपारा के प्रांगण में रिक्शा चालक की लाश बरामद की गई है मिली जानकारी के अनुसार लिंगियाडीह के दुर्गा नगर सब्जी मार्केट के पास रहने वाले 37 वर्षीय सत्यनारायण यादव ऑटो चालक था जो किराए के घर में रहकर ऑटो चलकर अपना जीवन यापन करता था। जिसकी देर रात स्कूल भवन के पास ही हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह स्कूल खुलने के दौरान एक डेड बॉडी परिसर में देखी गई। जिसकी सूचना तत्काल सरकंडा पुलिस को दी गई।

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रूप से पुलिस को पता चला है किसी अज्ञात आरोपी द्वारा सत्यनारायण यादव के सिर को पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक के डेड बॉडी के पास ही उसकी ई रिक्शा और एक गमछा मिला है। इधर मामले में डॉग स्क्वायड की सहायता से आरोपी की तलाश की जा रही है। वही मामले में सरकंडा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने ई रिक्शा में स्कूल परिसर तीन लोगो के साथ पहुंचा। जिसके बाद सुबह उसकी लाश मिली है। फिलहाल सरकंडा पुलिस द्वारा स्कूल के सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य जगहों के फुटेज की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
भैरव जयंती महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब....रतनपुर में भक्ति की गूंज शासकीय उचित मूल्य की दुकान में ताला तोड़कर आगजनी... अज्ञात आरोपी ने दिया घटना को अंजाम, मचा हड़कंप, नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख की ठगी..जान पहचान का झांसा देकर रची साजिश, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत, मस्तूरी: ग्राम कर्रा में ग्राम सभा के दौरान बवाल..पुलिस के सामने ही भिड़े दो पक्ष, हुई जमकर मारपीट सीपत : महिला की हत्या की नीयत से घर में घुसा आरोपी...चाकू की नोक पर मचाया आतंक, ऑनलाइन डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने के चक्कर में 1.41 लाख की ठगी...गूगल के माध्यम शातिर अपराधी सक्रिय पति ने शराब के नशे में कुल्हाड़ी मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट.. बिलासपुर:- एक और प्रधान पाठक सस्पेंड....स्कूली बच्चों से रेत, गिट्टी सीमेंट से बनवा रहे से ढलाई के ल... सिम्स मरच्यूरी में डेड बॉडी के नाम पर अवैध वसूली का मामला....चौकी प्रभारी सस्पेंड नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार....मल्हार पुलिस ने की कार्रवाई,