
भुनेश्वर बंजारे

रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना की आंधी ने शासन प्रशासन को हिलाकर रख दिया है। चंद दिनों में ही प्रदेश में कोरोना का मीटर 5000 प्लस पहुँच चुका है। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश में 5151 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 483 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 4 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राजधानी में मंगलवार को कोरोना का प्रकोप सर्वाधिक देखने को मिला है जहां बीते 24 घंटों में 1454 नए संक्रमित ओं की पहचान की गई है

तो वही दुर्ग में 950 रायगढ़ में 596 बिलासपुर में 996 राजनांदगांव में 138 बालोद में 22 बेमेतरा में 12 कबीरधाम में 17 धमतरी में 40 बलौदा बाजार में 86 महासमुंद में 17 गरियाबंद में 12 कोरबा में 440 जांजगीर-चांपा में 255 मुंगेली में 35 जीपीएम में 14 सरगुजा में 13 कोरिया में 57 सूरजपुर में 38 बलरामपुर में 57 जसपुर में 99 बस्तर में 53 कोंडागांव में 13 दंतेवाड़ा में 69 सुकमा में 23 कांकेर में 78 नारायणपुर में 16 बीजापुर में 31 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। इधर 5151 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 23,886 हो गई है। प्रदेश की पॉजिटिव दर 9.21 प्रतिशत पर पहुंच गई है। वही प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 13623 हो गई है।