
रतनपुर-खूंटाघाट में बढ़ते जलस्तर की वजह से खारंग नदी में तेज बहाव के साथ ही भरपूर जल का प्रवाह वेस्टवियर से हो रहा है, लिहाज़ा निचले इलाकों से होकर गुजरने वाले गाँवो में जलमग्न खारंग नदी को देखा जा सकता है। खारंग के तेज बहाव की चपेट में आने की वजह से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। रविवार की सुबह सरवन देवरी एनीकट से पैर फिसलने की वजह से ग्रामीण बैरागी सूर्यवंशी नदी के तेज बहाव में बह गया था, जिसकी तलाश 24 घंटे से जारी थी, लेकिन ग्रामीण की तलाश सोमवार की सुबह पूरी हो गई। लखराम के पास अन्य ग्रामीणों ने एक लाश पानी मे तैरते हुए देखी जिसकी सूचना रतनपुर पुलिस की दी गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला, जहाँ उसकी शिनाख्त बैरागी के रूप में की गई, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। फ़िलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।