
रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में इनदिनों चोरों का आतंक परेशान कर रहा है, सुना मकान होने की जैसे ही भनक चोरों को लग रही है ताला टूटने में जरा सी चूक नही हो रही है, हद तो तब हो जा रही है कि घर के नीचे परिजन सो रहे है और ऊपर के कमरे में चोरी हो जा रही है, दरअसल चकरभाठा थाना क्षेत्र के रामा वैली में रहने वाले राहुल सिंह के मकान में बीती रात पूरा परिवार नीचे के कमरे में सो रहा था तभी अज्ञात चोरों ने ऊपर के कमरे में ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिए, प्रार्थी को सुबह घर मे चोरी होने की जानकारी हुई।

इसी तरह तोरवा थाना क्षेत्र के बुटापारा में प्रार्थी रश्मि पांडेय परिवार सहित बीती रात रतनपुर दर्शन करने गई थी और रात में अपनी मां के घर मे ही रुक गई, जहाँ उसके दुकान और मकान में सुबह जब उसकी माँ पहुँची तो पाया ताला टूटा हुआ है और आलमारी में रखे नगद 27 हजार रुपए सहित हजारों की किराना सामान चोरी हो गई है, जिसके बाद प्रार्थी ने तोरवा थाने पहुँचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है,

दोनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज लिया है।