उदय सिंह
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक ग्रामीण की उसी गांव के अन्य व्यक्तियों ने पीट पीट कर हत्या कर दी है।वही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पताईडीह निवासी बबलू जांगड़े पिता फिरू राम जांगड़े उम्र 40 वर्ष गांव में ही रहकर खेती किसानी का काम करता था।
गुरुवार सुबह 8:30 बजे के आसपास गांव का ही धन्नू काठले और सुरेश काठले अपने बाइक से बबलू जांगड़े के घर पहुंचा और बबलू को पैसे का हिसाब किताब करना है करके अपने बाइक में बैठाकर अपने घर ले आया और लेबर सरदारी वाले मामले में पैसों के लेन देन की बात को लेकर विवाद करने लगा,
जिसके बाद धन्नू काठले और सुरेश काठले ने बबलू जांगड़े की लाठी डंडे और रॉड से पीट पीट कर हत्या कर दी घटना की जानकारी लगते ही बबलू जांगड़े के परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि बबलू जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है जिसके बाद डायल 112 को घटना की सूचना दी जिसके बाद परिजन बबलू को 112 की मदद से आननफानन में मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने परीक्षण उपरांत बबलू को मृत घोषित कर दिया।
वही सूचना के बाद पचपेड़ी पुलिस मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है वही मृतक की हत्या में और कितने लोग शामिल थे,असल कारण क्या था, मृतक के परिजनों के कथन के बाद स्पष्ट होगा, फिलहाल पचपेड़ी पुलिस एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट घटना में शामिल अन्य की पता तलाश में जुट गई है।