बिलासपुर

नाबालिग बच्चों से कराया जा रहा नशे का कारोबार, एक नाबालिग से 1 किलो से अधिक गांजा बरामद….मुख्य आरोपी फरार

रमेश राजपूत

बिलासपुर– न्यायधानी अब नशे की गिरफ्त आने लगी है, जहाँ जगह जगह अवैध कारोबारी इस काम को अंजाम दे रहे है, ऐसा ही एक मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहाँ क्षेत्र में एक नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा है, जो गांजा बेंच रहा था, पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने कुदुदंड क्षेत्र के निक्की माली का नाम लिया जो 600 रुपए रोजी में उससे गांजा बेचने भेज रहा था। मामले में जब तक पुलिस निक्की माली तक पहुँचती वह फरार हो चुका था। मिली जानकारी के अनुसार जरहाभाठा तालापारा/ कुदुदंड समेत अन्य क्षेत्रों में नशीले पदार्थ की बेखौफ बिक्री की जा रही है। जिससे माहौल तो खराब हो ही रहा है साथ ही बच्चे भी नशे के गिरफ्त में आते जा रहें है। इतना ही नही कुदुदंड क्षेत्र में अपना आतंक फैलाने वाला नाबालिग से ही नशे का व्यापार करवा रहा था। शर्म आनी चाहिए ऐसे लोगों को जो चंद पैसे कमाने के लिए एक नाबालिग का सहारा लेकर उसकी जिंदगी तबाह कर रहें है।

निक्की माली के ऐसे कई अवैध कारोबार है जिस पर लगाम नही लगाया गया तो एक बार फिर कुदुदंड क्षेत्र में पहले की तरह अपराध और अराजकता का माहौल हावी हो जाएगा। हमने आपको कुछ समय पहले ही बताया था कि निक्की माली नशीले पदार्थ की बिक्री कर रहा है जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने निक्की माली पर नज़र रखना शुरू किया,पुलिस को सूचना मिली कि कुदुदंड के पास एक युवक नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहा है जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई आरोपी के पास से पुलिस को 1 किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ,पूछताछ में युवक ने बताया कि उसे गांजा बेचने के लिए रोजी पर रखा गया है। निक्की माली आये दिन किसी ना किसी से विवाद करता है यहां तक कि वह शराब पीने के लिए लोगो से मारपीट कर उनसे रुपये भी मांगता है। निक्की माली के द्वारा कुदुदंड व उसके आसपास के युवको को नशेड़ी बनाये जाने का विरोध करने पर राजू खान के ऊपर निक्की माली ने हमला करवा दिया था जिसमे राजू खान बाल बाल बच गए लेकिन हमलावर पकड़ा गया । राजू खान ने अपने ऊपर हुए हमले के बाद उसने अपने बयान में स्पष्ट कहा था कि उस पर निक्की माली ने हमला करवाया है और वह नशे का कारोबार करता है लेकिन सिविल लाइन पुलिस के कान में जूं तक नही रेंगी जिससे निक्की के हौसले बुलंद हो गए और वो बिना किसी भय के नाबालिग से नशीले पदार्थ की बिक्री करवा रहा था, अगर सीविल लाइन पुलिस समय रहते कार्यवाही करती तो शायद पुलिस के हाँथ निक्की के गिरहबान तक पहुंच जाते पर ऐसा हुआ नही। या यू कहे कि सीविल लाइन पुलिस निक्की के ऊपर कार्यवाही ही नही करनी चाहती थी, इस पूरे मामले में जिले के एसपी को गंभीरता दिखाने की जरूरत है कहीं ऐसा ना हो जाए कि देश का भविष्य नशे में डूब कर अपनी जिंदगी नर्क बना ले।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,