मस्तूरी

मस्तूरी विधायक की अनुशंसा पर मंडी निधि से सीसी रोड निर्माण के लिए 2 करोड़ 21 लाख रुपये स्वीकृत,

उदय सिंह

मस्तूरी:- विधानसभा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विधायक दिलीप लहरिया की अनुशंसा पर मंडी निधि से 2 करोड़ 21 लाख रुपये के सीसी रोड निर्माण कार्यों को स्वीकृति मिली है। विधायक लहरिया ने कहा कि वे आगे भी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए तत्पर रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि विकास कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो। मेरा लक्ष्य मस्तूरी विधानसभा को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। नागरिकों की भलाई और समृद्धि के लिए मैं निरंतर प्रयासरत रहूंगा। इस स्वीकृति से गांव के स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि सीसी रोड निर्माण के लिए ग्राम पंचायत ओखर में दिलकेसर के घर से हायर सेकेंडरी स्कूल तक लंबाई 450 मीटर के लिए 15 लाख 58 हजार रुपये, ग्राम पंचायत एरमशाही में पंचायत भवन से डबरीपारा तक 300 मीटर लागत 10 लाख 38 हजार ‌रुपये, ग्राम पंचायत पचपेड़ी में दिलीप मेडिकल के घर से गदिया तालाब तक 300 मीटर लागत 10 लाख 38 हजार रुपये, ग्राम पंचायत मंहमद में शिव मंदिर से नया तालाब रजक समाज सामुदायिक भवन तक 600 मीटर लागत 19 लाख 76 हजार रुपये,ग्राम पंचायत रिस्दा में मेन रोड से तालाब पार होते हुए अखिलेश सिंह के घर तक 300 मीटर लागत 10 लाख 53 हजार रुपये,ग्राम पंचायत बिनौरी में मुख्य नहर पुल हरदी से स्कूल हरदी तक 400 मीटर 15 लाख 11 हजार रुपये, ग्राम पंचायत खपरी (ओ) में नोहर के घर से सोसाइटी भवन तक 450 मीटर लागत 15 लाख 68 हजार रुपये, ग्राम पंचायत कर्रा (हिं) में पंचायत भवन से बनाहिल खार से गोपाल के घर तक 450 मी लागत 15 लाख 68 हजार रुपये, ग्राम पंचायत नवागांव (ह) में सुरेश गिरी के घर से नया तालाब तक 220 मीटर लागत 7 लाख 66 हजार रुपये, ग्राम पंचायत निरतू में नवाडीह से प्राथमिक शाला तक 450 मीटर लागत 17 लाख रुपए, ग्राम पंचायत पचपेड़ी में श्री चंद्र के घर से लक्ष्मण नायक के घर तक 450 मीटर लागत 17 लाख रुपए, ग्राम पंचायत चौहा में मनोरंजन भवन से बंधा तालाब तक 400 मीटर लागत 15 लाख 13 हजार रुपये, ग्राम पंचायत पोडी में धेवैगा के घर से मंगलू रोहीदास के घर तक 300 मी लागत 10 लाख 45 हजार रुपये, ग्राम पंचायत केवतरा में मुरलीधर पाटले के घर से सरवन पटेल के घर की ओर 400 मीटर लागत 15 लाख 11 हजार रुपये,ग्राम पंचायत देवगांव में रेवाराम के घर से मुरली भट्ट के नाला तक 400 मीटर लागत 15 लाख 11 हजार रुपये, ग्राम पंचायत सोन में फिरत कर के घर से प्राथमिक शाला की ओर 300 मीटर लागत 10 लाख 45 हजार रुपये, कुल योग 2 करोड़ 21 लाख रुपये की स्वीकृति मिली हैं।

error: Content is protected !!
Letest
बेलगाम हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा...मौके पर हुई मौत, सरकंडा अशोक नगर चौक में हुआ दर्दनाक हादसा, अज्ञात कारणों से 11 वर्षीय मासूम ने लगाई फांसी...,पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस जुटी जांच में डिजिटल अरेस्ट :- सहायक शिक्षक से 1.31 लाख रुपए की ठगी...मनी लॉन्ड्रिंग में संलिप्त होने का दिया गया ... काम पर निकले युवक की तालाब में तैरती मिली लाश....परिजन जुटे थे तलाश में, मामला संदिग्ध बिलासपुर जिला पंचायत की गोपनीय सामान्य सभा...मीडिया से बनाई गई दूरी, जनहित के मुद्दों पर ये कैसा पहर... बिलासपुर: स्कूटी सवार युवक ने महिला से की मोबाइल की लूट...सड़को पर बेखौफ अपराधी, धान का अवैध परिवहन...प्रशासन की टीम ने की कार्यवाही, 350 क्विंटल धान जप्त, छात्राओं को आत्मरक्षार्थ दिया गया कराटे का प्रशिक्षण.... शासकीय महामाया महाविद्यालय में कार्यक्रम का... शहर में फिर हुई चाकूबाजी...आपसी विवाद के बाद युवक ने किया चाकू से हमला 2 घायल, सिविल लाइन थाना क्षेत... जयरामनगर बनेगा मॉडल सोलर विलेज....कलेक्टर ने की पीएम सूर्यघर बिजली योजना की समीक्षा, लक्ष्य प्राप्ति...