
नए पदाधिकारियों की नियुक्ति के साथ उम्मीद की जा रही है कि जिला अस्पताल की व्यवस्था पटरी पर लौटेगी
सत्याग्रह डेस्क
जिला अस्पताल में जारी भर्रा शाही और अव्यवस्था का खामियाजा आखिरकार मौजूदा सिविल सर्जन डॉ एसएस भाटिया को उठाना पड़ा। लंबे वक्त से जिला अस्पताल में तरह तरह की शिकायतें मिल रही थी ।कभी डॉक्टर द्वारा मरीजों से उगाही, कभी सुरक्षा बंदोबस्त में कभी, कभी दवाओं का टोटा तो कभी इलाज में लापरवाही जैसे आरोपों से चौतरफा घिर चुके डॉ एसएस भाटिया की छुट्टी तय मानी जा रही थी। मंत्रालय द्वारा आदर्श आचार संहिता खत्म होने का इंतजार किया जा रहा था। रविवार शाम को आदर्श आचार संहिता के शिथिल होते ही सोमवार को डॉक्टर भाटिया को हटाने के आदेश स्वास्थ्य मंत्रालय से आ गए। डॉ एसएस भाटिया की छुट्टी के बाद अब प्रभारी सीएमओ डॉ मधुलिका सिंह जिला अस्पताल की नई सिविल सर्जन होंगी। डॉक्टर मधुलिका सिंह के स्थान पर जिला अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर प्रमोद महाजन सीएमओ बनाए गए हैं। नए पदाधिकारियों की नियुक्ति के साथ उम्मीद की जा रही है कि जिला अस्पताल की व्यवस्था पटरी पर लौटेगी।