भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – शहर के पॉश इलाके में चल रहे जुए के फड़ में पर तारबाहर और ए सी सी यू पुलिस ने छापेमारी कार्यवाही कर 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 3 लाख 45 हजार रुपए बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि क्रांति नगर स्थित एक मकान में कुछ लोग ताश पत्ती से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। जिसपर पुलिस ने तारबाहर और ए सी सी यू की सयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। जहा गनियारी निवासी देव प्रसाद कौशिक,दयालबंद निवासी कैलाश घोरे ,तिफरा निवासी कपिल चंदवानी,मंगला निवासी आशु कौशिक,आज्ञेय नगर निवासी पारस पुरुषवानी,महाराणा प्रताप चौक निवासी रोशन चांदवानी,देवरीखुर्द निवासी शुभम गोत्रे,रितेश बंजारा,तेलीपारा निवासी राजेश गुप्ता, सुखदेव भार्गव,बाजार पारा कोटा निवासी रामेश्वर गुप्ता,टिकरापारा निवासी रवि गोयल, क्रांति नगर निवासी नितिन तिवारी,सिविल लाइन निवासी देवांश मूर्ति,विद्यानगर निवासी लाइन आयुष अग्रवाल,मुकेश गुप्ता ,शनि मंदिर निवासी सुमित महाजन जुआ खेल रहे थे। जिन्हे पुलिस ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से पुलिस ने 3 लाख 45 हजार रुपए बरामद किया है। मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम अंतर्गत सभी के खिलाफ कार्यवाही कि है।