रायगढ़

2 शातिर चोरों से लाखों का सामान जब्त…बाइक, कम्प्यूटर, टीवी सहित कई सामान, ग्राहक तलाशते चढ़े पुलिस के हत्थे

रमेश राजपूत

रायगढ़ – वरिष्ठ पुलिस सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महोदवा के मार्गदर्शन पर चोरियों पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी क्षेत्र में मुखबिर लगाकर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है । इसी क्रम में आज दोपहर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर को मुखबिर से सूचना मिली कि चक्रधरनगर चौक पर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल बेचने ग्राहक की तलाश में है । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों संदेहियों को तलब किये, पूछताछ पर एक ने अपना नाम सुनील देवांगन उर्फ़ सुशील निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चक्रधरनगर और दूसरे ने रोशन शर्मा उर्फ मुसद्दी निवासी बड़बिल (उड़ीसा) का रहने वाला बताया । दोनों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीक होने पर उनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने शहर में मोटरसाइकिल तथा टीवी, कंप्यूटर, कपड़े आदि की चोरी करना बताये । आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिनका विस्तृत मेमोरेंडम कथन लिया गया और आरोपी सुनील देवांगन उर्फ़ सुशील के घर दबिश देकर आरोपी के निशानदेही पर दो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल सीजी 13 ए 2630 एवं सीजी 13 ए.डी. 0157, एक 21 इंच सैमसंग कंपनी का टीवी, एक सीपीयू, 20 नग नये शर्ट एवं 7 नग फुल पैंट बरामद कर विधिवत जप्ती की गई । वहीं आरोपी रोशन शर्मा उर्फ मुसद्दी के निशानदेही पर आरोपियों द्वारा मरीन ड्राइव रोड किनारे छुपा कर रखा एक बिना नंबर मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना बरामद किया गया है । आरोपियों से जप्त चोरी के सामान के संबंध में थाना चक्रधरनगर में आरोपियों पर धारा 41(1+4)CrPC/379,34 IPC के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपी सुनील देवांगन उर्फ़ सुशील पिता स्वर्गीय गंगाराम देवांगन उम्र 30 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़, रोशन शर्मा उर्फ मुसद्दी पिता राजेंद्र शर्मा उम्र 32 साल निवासी पुराना बस स्टैंड सेडैंग, थाना व जिला बड़बिल (उड़ीसा) को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, रविकिशोर साय, आरक्षक चंद्रकुमार बंजारे, शांति कुमार मिरी और अभय नारायण यादव की अहम भूमिका रही है ।

error: Content is protected !!
Letest
पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश