
रमेश राजपूत

बिलासपुर – तोरवा थाना क्षेत्र के महमंद में एक नाबालिग लड़की के साथ हुई दरिंदगी और उसकी हत्या के बाद अब क्षेत्र में लोग आक्रोशित हो गए है, जो आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे है, हालांकि अब तक पुलिस आरोपियों तक नही पहुँची है, जिनकी जांच चल रही है, लेकिन धीरे धीरे मामले को लेकर लोग अपना आक्रोश जताने एकत्र हो रहे है।

मृतिका को न्याय दिलाने क्षेत्र वासियों सहित जनप्रतिनिधि अब आवाज उठाने लगे है और सभी एक साथ होकर मृतिका के परिजनों को न्याय दिलाने निकल पड़े है। शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों के दल के साथ क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुँचे जहाँ उन्होंने जिला एवं पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर आरोपीयो को जल्द से जल्द पकड़ने और उन्हें फांसी देने की फरियाद लगाई, साथ ही तोरवा थाना प्रभारी को तत्काल हटाये जाने की मांग की गई है।

गौरतलब है कि 30 जून को नाबालिग युवती की लाश तोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम महमंद के बेल्हाखार तालाब के पास मिली थी, जिसके साथ आरोपियों ने क्रूरता से मारपीट करते हुए गला घोंटकर हत्या कर दी थी, वही उसके मुंह में बेसरम के पत्ते ठूंस दिए गए थे, मामले में दुष्कर्म की आशंका भी व्यक्त की जा रही है, फ़िलहाल पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। वही मामले में परिजन सहित क्षेत्रवासी जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और उन्हें फांसी दिए जाने की मांग कर रहे है और क्षेत्र में चल रहे नशे के व्यापार को प्रभाव से समाप्त करने की मांग कर रहे है।