उदय सिंह
मस्तूरी – विकासखंड के ग्राम कटहा शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला में 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया, जहाँ शिक्षकों के द्वारा बच्चों को विशेष पकवान भोजन में परोसा गया वही गिफ्ट के रूप में उन्हें पेन और पेंसिल का वितरण किया गया।
ग़ौरतलब है कि 14 नवंबर के दिन को बाल दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन है, जिनका बच्चों से विशेष प्रेम था और उनके देहांत के बाद उनके जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस यानी चिल्ड्रन डे के रूप में मनाने की घोषणा की गई।
इस स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इस क्रम में शासकीय स्कूल कटहा में भी विशेष आयोजन किया गया।
जहाँ बाल दिवस के कार्यक्रम में बच्चों सहित शाला के सभी शिक्षक अंतराम यादव, पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, सतेंद्र सिंह चंदेल, लाल सिंह चंदेल, राकेश पटेल, पायल सोनी एवं केसर राजभानु उपस्थित थे।