बिलासपुर

4 टन अवैध कबाड़ और ट्रक सहित चर्चित कबाड़ी चढ़ा पुलिस के हत्थे…अवैध कारोबार पर कसता शिकंजा,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – एसपी रजनेश सिंह द्वारा थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में हो रही चोरियों पर अंकूश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में क्षेत्र में हो रहे चोरी के रोकथाम तथा आरोपियों के धरपकड़ थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि चर्चित कबाड़ी संतोष रजक पिता स्व. इतवारी रजक उम्र 40 वर्ष निवासी चांटीडीह, अपने दुकान में अवैध कबाड़ का सामान चोरी के लोहे का छड़ टूकड़ा, टिना टप्पर आदि सामान खरीदी करता है।

जिसे दुसरे जगह बिक्री करने के लिए ट्रक में लोड कर ले जाने की तैयारी कर रहा है। उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया, जिसके पालन में मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया, जहां टीना टप्पड़, कबाड़ सामान,

सेट्रिंग का चादर, टिना एवं अन्य कबाड़ सामान वजन करीब 4 टन किमती 93000/- रू. वाहन क्रमांक CG10 X 4487 में लोड मिला। जिसके संबंध में विधिवत् कार्यवाही करते हुये उक्त वाहन एवं कबाड़ सामान कुल किमती 3,93,000/- रू. को अपराध से संबंधित सम्पत्ति होने की संभावना पर जप्त कर आरोपी संतोष रजक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है ।

error: Content is protected !!
Letest
अज्ञात कारणों से 11 वर्षीय मासूम ने लगाई फांसी...,पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस जुटी जांच में डिजिटल अरेस्ट :- सहायक शिक्षक से 1.31 लाख रुपए की ठगी...मनी लॉन्ड्रिंग में संलिप्त होने का दिया गया ... काम पर निकले युवक की तालाब में तैरती मिली लाश....परिजन जुटे थे तलाश में, मामला संदिग्ध बिलासपुर जिला पंचायत की गोपनीय सामान्य सभा...मीडिया से बनाई गई दूरी, जनहित के मुद्दों पर ये कैसा पहर... बिलासपुर: स्कूटी सवार युवक ने महिला से की मोबाइल की लूट...सड़को पर बेखौफ अपराधी, धान का अवैध परिवहन...प्रशासन की टीम ने की कार्यवाही, 350 क्विंटल धान जप्त, छात्राओं को आत्मरक्षार्थ दिया गया कराटे का प्रशिक्षण.... शासकीय महामाया महाविद्यालय में कार्यक्रम का... शहर में फिर हुई चाकूबाजी...आपसी विवाद के बाद युवक ने किया चाकू से हमला 2 घायल, सिविल लाइन थाना क्षेत... जयरामनगर बनेगा मॉडल सोलर विलेज....कलेक्टर ने की पीएम सूर्यघर बिजली योजना की समीक्षा, लक्ष्य प्राप्ति... किसानों के नाम पर अवैध धान खपाने का प्रयास...हुई बड़ी कार्रवाई, 120 क्विंटल धान जप्त,