
रमेश राजपूत

बिलासपुर- कोरोना वायरस के संक्रमण और मौत की खबरों के बीच गुरुवार को प्रदेश में एक सुखद खबर सामने आई है, वायरस से पीड़ित एक बिलासपुर की महिला का सेम्पल निगेटिव मिलने के बाद उसे फ़िलहाल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि भी कर दी है, गौरतलब है कि अब तक प्रदेश में 9 पॉजिटिव केस मिले थे, जिनमें से दो पहले ही ठीक हो चुके है वही गुरुवार को एक और मरीज जो बिलासपुर की ट्रेस हुई थी, वह भी ठीक हो गई है। उक्त महिला का उपचार अपोलो अस्पताल में चल रहा था,

जहाँ गुरुवार को आई निगेटिव रिपोर्ट के आधार पर स्वस्थ घोषित करते हुए, डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद अब केवल 6 मरीज ही प्रदेश में बचे है, जो कोरोना संक्रमित है और उनका उपचार जारी है।