
देवेंद्र निराला

जांजगीर चाम्पा- शेयर बाज़ार में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ग्रामीण से ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें प्रार्थी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने गंभीरता से कार्य करते हुए, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के फगुरम चौकी क्षेत्र के ग्राम बोड़ासागर का है, जहाँ के रहने वाले जय कुमार डडसेना को गाँव के ही जितेंद्र कुमार ने शेयर बाजार में रकम दोगुनी होने का झांसा देते हुए, उससे 4 लाख 50 हजार रुपए ले लिए, जिसे उसने शेयर बाजार में न लगाकर उसे हड़प लिया। जब मामले में प्रार्थी ने अपने पैसो की मांग की तो आरोपी जितेंद्र कुमार दर्शन फरार हो गया। पीड़ित ने इस ठगी की रिपोर्ट पुलिस में की जहाँ मामले को गंभीरता से पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज किया है।