क्राईमबिलासपुर

सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, यदुनंदन नगर में बड़ी चोरी

सत्याग्रह डेस्क

बिलासपुर में अब हर तरह के अपराध होने लगे हैं लेकिन पुलिस की नाक में चोरों ने दम कर रखा है। ऐसा एक भी दिन नहीं गुजरता जब शहर या फिर शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में चोरी की कोई घटना ना होती हो। सिलसिलेवार हो रही चोरियों से निपटने में पुलिस भी नाकाम है। चोर पुलिस से कई कदम आगे चल रहे हैं। पुलिस एक या दो घटना का खुलासा कर नहीं पाती, इसी बीच में चोर कई और घटनाओं को अंजाम देकर उन्हें जैसे चिढ़ाने लगते हैं । बिलासपुर में घर को सुना छोड़ना तो अब खतरे से खाली नहीं रह गया है । लगता है चोर गिरोह लगातार कॉलोनियों में सूने घरों की रेकी करते हैं तभी उन्हें हर सूने घर की पूरी जानकारी होती है। यदुनंदन नगर में रहने वाले अमिताभ पांडे 3 जून सोमवार को अपनी पत्नी को वापस लाने रायगढ़ स्थित ससुराल गए हुए थे। इसी बीच उनके घर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया । पड़ोसियों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने अमिताभ पांडे को शनिवार सुबह इसकी जानकारी दी। जिसके बाद भागे भागे अमिताभ पांडे दोपहर घर पहुंचे तो देखा कि उनके घर के सामने के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है। वही घर के अंदर रखी अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ पाया गया।

तलाशी लेने पर अमिताभ पांडे को पता चला कि अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात, जिनकी कीमत करीब 50,000 रुपये बताई जा रही है और नगद 5000 रूपए गायब है । इसके बाद अमिताभ पांडे ने चोरी की सूचना सिटी थाने में दर्ज कराई । हर बार की तरह पुलिस चोरों की पतासाजी करने की बात कह रही है । लेकिन हैरानी इस बात की है कि सुनसान इलाका हो या फिर आसपास पड़ोसी हो, फिर भी चोर, चोरी की वारदात को बेखटके अंजाम दे जाते हैं और किसी को कानों कान इसकी खबर नहीं होती। वैसे भी बिलासपुर में पुलिस गश्त की क्या स्थिति है यह किसी से छुपी हुई नहीं है। यही वजह है कि बिलासपुर शहर चोरों के लिए ऐशगाह बना हुआ है।

error: Content is protected !!
Letest
VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित