
रमेश राजपूत

बिलासपुर- एक बार फिर असामाजिक तत्वों का ख़ौफ़ शहर की आम जनता के जहन में बसने लगा है घर की चारदीवारी के अंदर रखे सामान के बाद अब आम जनता के वाहनों की भी रखवाली पुलिस नहीं कर पा रही है जिसका जीता जाता उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला। जहाँ जरहाभाठा मंझवापारा गोपाल मार्ग में असीम कुमार दास के वाहन को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। जिसकी लिखित शिकायत कार्यालय वन मंण्डल अधिकारी अनुसंधान एवं विस्तार वन मंण्डल कोनी बिलासपुर में कार्यरत्त प्रार्थी असीम कुमार दास ने सिविल लाइन थाने में की है। प्रार्थिया की माने तो रात करीब 12.45 मिनट में उन्होंने कुछ ब्लास्ट होने की आवाज सुनाई दी। जिससे उनकी नींद खुली। जब उन्होंने घर के बाहर जाकर देखा तो घर के बाहर रखी उनकी वाहन क्रमांक सीजी 10 ए ई 9185 रेनाल्ट क्वीड जल रही थी। जिसकी लपटें घर के अंदर भी आ रही थी। जिसको लेकर प्रार्थिया ने तत्काल पड़ोसियों की मदद ली। लेकिन तब तक उनकी कार जलकर खाक हो गई थी।
देर रात चर्च में हुई थी मारपीट की घटना..

जरहाभाठा मंझवापारा गोपाल मार्ग में रहने वाले असीम कुमार दास डिसाइपल्स चर्च ऑफ क्राइस्ट के सेक्रेटरी है। जिनके घर बीती रात अज्ञात लोगों ने आगजनी की घटना को आजम दिया था। जिसके कुछ घन्टे पहले ही। सिविल लाइन स्थित डिसाइपल्स चर्च ऑफ क्राइस्ट में क्रिसमस के मौके पर बुधवार को आराधना करने वाले नाथनियल और पॉल ग्रुप के बीच जमकर विवाद हुआ, मामला इतना बढ़ गया, कि दोनों ग्रुप में हाथापाई भी हुई, ऐसे में दोनों ही घटना के तार आपस मे कही न कही जुड़े जिसकी वास्तविकता पुलिसिया जाच के बाद ही साफ हो सकेगी।
असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने पुलिसिया

कार्यवाही जरूरी..
शहर के रिहायशी इलाकों में विगत कुछ महीनों में कई आगजनी की घटना घटी है जिसमें असामाजिक तत्वों द्वारा घर के बाहर रखे कार बाइक जैसे वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है जिसको लेकर स्थानीय पुलिस अब तक कुछ खास करती नहीं नजर आ रही है शायद यही वजह है कि असामाजिक तत्वों के हौसले इन दिनों बुलंद है जो बेखौफ होकर शहर के आम जनता को परेशान करने अतुल है जिसे रोकने स्थानीय पुलिस को अब कड़े कदम उठाने की जरूरत समझी जा रही है।
