बिलासपुर

ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को बिलासपुर पुलिस ने पकड़ा झारखंड से, ठगी की रकम में से 7 लाख 50 हजार रुपए बरामद…देश के विभिन्न राज्यो में कर चुके है ठगी की घटनाएं, अब चढ़े हत्थे

रमेश राजपूत

बिलासपुर- पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए पूर्व पुलिस कर्मचारी को ऑनलाइन ठगी करने वालों ने अपना शिकार बनाया था, जिसमे पूर्व पुलिस अधिकारी को पेंशन शाखा के मुख्यालय से बात करने का झांसा देते हुए 9 लाख 2 हजार 995 रूपए की ठगी को अंजाम दिया गया था। मामले में बिलासपुर पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए, 3 आरोपियों को झारखंड से गिरफ्तार कर 7 लाख 50 हजार रुपए को रिकवर किया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों के संबंध में थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज हुई थी, जिसके बाद से ही साइबर सेल विवेचना में जुट गई थी, जिन्हें पता चला कि जिस फ़ोन नंबर से कॉल किया गया था, वह झारखंड के दुमका जिले सरैहा हाट थाना क्षेत्र में आता है, अपराध से जुड़े तार मिलते ही पुलिस बिहार और झारखंड पहुँची और अलग अलग ठिकानों पर दबिश देती रही,

जिनके हाथ झारखंड के 3 आरोपी हाथ लगे, जिनमें संजय कुमार मंडल निवासी दुमका, अमोद मंडल निवासी पोइर हाट, अरुण मंडल निवासी मोतिया सभी झारखंड के रहने वाले शामिल है, वही इस गिरोह के 2 सदस्य मुकेश मंडल और सुमन मंडल निवासी दुमका झारखंड फरार है, जिन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। मामले में बताया गया है कि आरोपियों द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्र के शासकीय कर्मचारियों को रिटायर्ड होने के बाद ये शिकार बनाते थे और फर्जी यूजर आईडी, पासवर्ड के माध्यम ऑनलाइन ठगी को अंजाम देते थे। लेकिन इस बार बिलासपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दरअसल वर्ष 2019 में रायगढ़ से सेवानिवृत्त होने के बाद बिलासपुर के गंगानगर फेस 2 मंगला में निवास करने वाले पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक पदुमनाथ गुप्ता ने जूना बिलासपुर स्थित एसबीआई के बैंक खाते और एफडी में 9 लाख 2 हजार 995 रुपए जमा कराए थे, जिसे 15 जुलाई को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन नंबर 8536832422 और 8388974566 से कॉल कर प्रार्थी को पेंशन मुख्यालय से बोल रहा हूँ कहकर एकाउंट नंबर, एटीएम नंबर और पासवर्ड की जानकारी ले ली, 18 जुलाई को कुल 9 लाख 2 हजार 995 को नेट बैंकिंग के जरिये पार कर दिए। जैसे ही प्रार्थी को इसकी भनक लगी उसने बैंक से डिटेल निकालकर थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिनकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 तहत अपराध दर्ज कर अपनी जांच शुरू की और इसे सुलझा लिया।

error: Content is protected !!
Letest
वनमंडल कार्यालय बिलासपुर में मुख्य लिपिक पर शराब पीकर गाली गलौच और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप....कर्म... अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का...