भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – गाड़ी मोड़ने के कारण उपजे विवाद के बाद बाइक सवार युवकों द्वारा कार चालक से मारपीट का मामला सामने आया है। जहा कार सवार युवक को गंभीर चोट आई है। मामले में टिकरापारा निवासी तरनजीत सिंह नोत्रा ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसपर पुलिस ने अज्ञात युवको के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर घटना के बारे में प्रार्थी तरनजीत सिंह नोत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात करीब 11.30 बजे वह अपनी कार से अपने मामा बल्लू सिंह और गुरूदीप सिंह नागरा को छोड कर वापस हेमु नगर शादी में जाने के लिए अपने कार को वापस मोड रहा था। कि उसी समय मन्नु चौक वाली रोड से मोटर सायकल में सवार दो अज्ञात लोग अपने मोटर सायकल को काफी तेज गति से शिव टॉकीज चौक के तरफ जा रहे थे।
जहां कार और बाइक में टक्कर होते होती बची। जिससे खफा युवकों ने प्रार्थी के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। जहां प्रार्थी और युवकों के बीच विवाद शुरू हो गया। फिर दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बाइक सवार युवकों ने कार और प्रार्थी पर ईट से हमला कर दिया। कुछ मिनट चली इस घटना में प्रार्थी को गंभीर चोटे आई है। वही आरोपी युवक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए है। इधर घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए है। जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी की पहचान कर मामले की जांच शुरू कर दी है।