रमेश राजपूत
बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत भारतीय नगर मस्जिद के पास एक रोड एक्सीडेंट की घटना सामने आई है जिसमें एक ब्लैक स्कार्पियो ने गली से निकल रहे एक्टिवा सवार छात्र को अपनी चपेट में ले लिया, इस जोरदार टक्कर से जहाँ एक्टिवा दूर तक जा गिरी वही युवक भी कुछ समय के लिए हवे में उड़ गया था, जिससे कई जगह गंभीर चोट आई है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 25.11.2024 के सुबह 9 बजे की है जब भारतीय नगर तैयबा मस्जिद के पास रहने वाला बी कॉम सेकेंड ईयर का छात्र अभ्युदय मिश्रा अपनी एक्टीवा क्रमांक CG10BF6044 में हवा डलवाने जा रहा था, तभी गली से निकलते ही भारतीय नगर चौक की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो क्रमांक HR38AD9498 के चालक ने तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए, उसे दाहिने साईड से ठोकर मार दिया।
ठोकर इतनी जोरदार हुई कि स्कूटी सवार छात्र टकराने के बाद हवा में उछल गया वही स्कूटी भी दूर जा गिरी। ठोकर के बाद सड़क पर गिरा छात्र ने सड़क से उठने की कोशिश की पर उठ नहीं पाया। वहां मौजूद महिला ने मदद के लिए लोगों को बुलाया। इसके बाद स्कार्पियो चालक वाहन से उतरा। स्कूटी सवार को सभी उठाकर गाड़ी तक ले गए। यहां से अस्पताल में भर्ती कराया गया।जिससे छात्र के रीढ़ की हड्डी और सिर पर गंभीर चोट लगे है। वही पीठ, हाथ और पैर छिल गए हैं। उसकी स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल का इलाज चल रहा है। मामले में घायल छात्र ने परिजनों के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने स्कार्पियों क्र. HR38AD9498 का चालक के खिलाफ धारा 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।