रमेश राजपूत
बिलासपुर – शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मगरपारा मेनरोड स्थित रेड मेगामार्ट नामक कपड़े की दुकान में 3-4 दिसंबर की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने छत में लगे शेड को तोड़कर अंदर काउंटर में रखे नगदी 4 लाख रुपयों पर अपना हाथ साफ कर दिया है। जब 4 दिसबंर की सुबह उसलापुर निवासी दुकान संचालक मोहम्मद रिजवान आलम दुकान पहुँचा तो उसके होश उड़ गए
उसने देखा कि उसके काउंटर के लॉकर में रखे बिक्री रकम 4 लाख रुपए गायब है, जब उसने दुकान की जांच की तो पता चला छत में लगे शेड को तोड़ कर अज्ञात चोर अंदर घुसे थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मामले में प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।