भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – स्थानीय पुलिस के लाख कोशिशों के बाद भी चोरी की घटना कम होने का नाम ही नही ले रही है। ताजा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का सामने आया है। जहां निजी घरों में रसोइया के घर में दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर 80 हजार रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी लिखित शिकायत दुकलहीन बाड़ा खमतराई निवासी संध्या दनके ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई है। जहां उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि वह 4 दिसंबर को सुबह अपने घर में ताला लगाकर काम पर चली गई थी। जहां से शाम करीब 4 बजे वापस आई तो देखा की इसके घर में लगा ताला टूटा हुआ था। जब महिला ने घर में जैसे ही प्रवेश किया उनके होश उड़ गए। जहां महिला ने देखा कि आलमारी के लाकर का ताला तोड़कर उसके अंदर रखे सोने का मंगलसूत्र चार पत्ती वाला, सोने का टाप्स, एक ओम लिखा बच्चे का सोने का लाकेट, दो जोड़ी चांदी का पायल, दो जोड़ी चांदी का बिछिया, नगदी रकम 20000 रुपए सहित करीब 80 हजार रुपए की चोरी को अज्ञात चोर ने अंजाम दिया है। इधर मामले में सरकंडा पुलिस ने महिला के शिकायत के बाद मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।