भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – शहर के गंगानगर मंगला निवासी विष्णु साहू मजदूरी का काम करता है जो रविवार को अंजू सिंह राजपूत और तुलसी सिंह राजपूत के प्लाट में ग्राम लोखंडी में गेट बनाने का काम कर रहा था जहाँ और भी मजदूर थे, जहाँ दोपहर 2:30 बजे के करीब दीनदयाल कालोनी मंगला निवासी इमरान खान और उसके अन्य साथी पहुँचे और यहाँ काम करने किसने बोला, काम नही करना है वरना जान से मार दूंगा बोलते हुए कुल्हाड़ी, हथौड़े और रॉड से मारपीट करने लगे, जिससे प्रार्थी विष्णु साहू के हाथ सहित अन्य जगहों पर चोंटे आई है, गंभीर रूप से घायल मजदूर ने इसकी जानकारी प्लॉट मालिक को दी जिसके बाद उसने इसकी शिकायत सकरी थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने इमरान खान और उसके साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।