रमेश राजपूत
बिलासपुर – अवैध रूप से सट्टे के कारोबार को संचालित कर रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय होकर सट्टा खिला रहे थे। ग़ौरतलब है कि सरकण्डा पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने मुखबीर तैनात कर पतासाजी की जा रही थी इसीक्रम में सूचना मिली कि नूतन चौक सरकण्डा के पास सांई मंदिर के पीछे कुछ लोग सट्टा पट्टी खिलवा रहे हैं उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबीर के निशानदेही पर नूतन चौक सरकण्डा में रेड कार्यवाही कर दो व्यक्तियों को सट्टा पट्टी लिखते हुये पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम विक्की बंसोड़ एवं विकास बंसोड़ निवासी अशोक नगर सरकंडा का बताये, जिनकी तलाशी लेने पर सट्टा पट्टी, पेन एवं नगदी रकम 19721 रू. बरामद किया गया, जिसे जप्त कर आरोपीयो के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।