
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – विश्वभर में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के वजह से बने आपात स्थिति को लेकर बिलासपुर पुलिस सख्त कदम उठा रही है, रविवार को न्यायधानी में जनता कर्फ्यू का पूरा समर्थन किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर आगामी 31मार्च तक बिलासपुर में धारा 144 लागू करने के साथ सभी से जिला प्रशासन ने घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील की थी। लेकिन सोमवार को इसके विपरीत स्थिति शहर के सड़को पर देंखने को मिली। सुबह से ही शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लोगो की भीड़ देंखने को मिली। जिसके वजह से मजबूरन पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने पुलिसिया कार्यवाही के निर्देश दिए।जिसके आधार पर वाहनों की जब्ती कार्यवाही की गई।
साथ ही सार्वजनिक परिवहन कार ,टैक्सी ,ऑटो, रिक्शा से भी परिवहन के साधनों में संक्रमण के फैलने के संभावना के मद्देनजर इन सभी परिवहन साधनों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से आगामी 31 मार्च तक रोक लगाई गई है। ऐसे सभी प्रकार के वाहनों के अनावश्यक एवं अनाधिकृत रूप से परिवहन कर अंकुश लगाए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के आदेशानुसार यातायात पुलिस बिलासपुर के पांच थाना क्षेत्रों के लिए फिक्स चेकिंग पाइंट लगाई गई है। जिसको लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित कुमार बघेल ने बताया कि जहां सक्षम पुलिस अधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर सभी प्रकार के वाहनों की सघन जांच कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत सोमवार को जनहित में जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले ऐसे 34 ऑटो रिक्शा सवारी परिवहन करते पाए जाने पर यातायात पुलिस द्वारा प्रकरण तैयार कर सुरक्षार्थ रोका गया है।
पांच जगहो पर बनाए गए चेकिंग पॉइंट..
करोना वायरस के संक्रमण एवं फैलाव को रोकने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में जिलाधीश एवं जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा धारा 144 लागू किया गया है। साथ ही सभी को इस महामारी के प्रकोप से बचाने हेतु अपने अपने घरों में सुरक्षित रहने के निर्देश प्रशासन द्वारा दिए गए हैं। परंतु बिलासपुर शहर में आम नागरिकों द्वारा अनावश्यक रूप से दुपहिया वाहन एवं कार आदि वाहनों से परिवहन किया जा रहा है। जिसको लेकर बिलासपुर पुलिस ने चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं। जिसमे यातायात थाना लिंक रोड एक पुराना बस स्टैंड, दो सत्यम चौक तीन महिमा तिराहा,थाना यातायात कोतवाली 01 गांधी चौक, 02 कोतवाली चौक 03 सिम्स तिराहा,थाना यातायात सरकंडा महामाया चौक बसंत बिहार चौक,थाना यातायात तिफरा मोतीलाल पेट्रोल पंप मोड़, तिफरा ओवरब्रिज के नीचे, महाराणा प्रताप चौक, मंदिर चौक छतौना मोड,मंगला यातायात थाना नेहरू चौक मंगला चौक शामिल है।
व्यर्थ शहर में घूमते मिलने पर 31 मार्च तक के लिए जब्त की जाएंगी गाड़ियां…
सोमवार को शहर वासियों के लापरवाही के मद्देनजर बिलासपुर पुलिस ने कड़ा निर्णय लिया है। इसके आधार पर अब यातायात पुलिस के द्वारा चिन्हित वाहन चेकिंग प्वाइंटों पर लगातार वाहनों की जांच प्रतिदिन की जावेगी। यातायात पुलिस द्वारा जिन वाहनों को अनाधिकृत रूप से परिवहन करते पाया जाएगा, उन्हें मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के अंतर्गत जप्त कर वाहनों का यातायात पुलिस द्वारा निराकरण 31 मार्च 2020 के उपरांत ही किया जाएगा।
पुलिस आम जनता से कर रही सहयोग की अपील..
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर राज्य और जिला प्रशासन ने एडवाईजरी जारी की है। जिसके परिपालना को लेकर यातायात पुलिस आम जनता से सहयोग करने की अपील करते हुए, संक्रमण से बचने हेतु जनहित में प्रचारित सुरक्षा उपायों के अनुसार संक्रमण से बचाव संबंधी उपाय व कार्य करने पर जोर दिया है।