बिलासपुर

धान के अवैध भंडारण पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ छापेमारी.. बिचौलियों से 14 लाख कीमती 1112 बोरी धान जब्त,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर बिचौलियों और दलालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। राजस्व और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आधा दर्जन दुकानों पर दबिश दी। छापे में 1112 कट्टी धान जब्त की गई। जिसकी कीमत लगभग 14 लाख आंकी गई है। सोसाइटियों में खपाने की नीयत से धान का अवैध भंडारण किया गया था। कलेक्टर ने जब्त धान पर नजर रखने को कहा है ताकि केंद्रों पर वह बिकने ना पाए। खाद्य अधिकारी ने बताया कि आज एसडीएम बिल्हा के मार्गदर्शन में चकरभाठा में जय श्री कृष्ण ट्रेडर्स के यहां 370 बोरी (148 क्विंटल) धान को जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार खाद्य एवं मण्डी विभाग द्वारा सीपत निवासी फुटकर व्यापारी इंद्र वर्मा के दुकान माँ प्रॉविजन स्टोर्स से 73 कट्टी & श्री शिवगोपाल साहू के प्रतिष्ठान से 69 कट्टी कुल 142 कट्टी लगभग 56.80 क्विंटल धान मण्डी अधिनियम के अंतर्गत जप्त किया गया। चकरभाठा में सुरेश धान भंडार के यहां 150 बोरी (60 क्विंटल) धान को जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। तहसील कोटा में ग्राम गोबरिपाट में फर्म सत्यप्रकाश दुबे में 450 कट्टी (180 क्विंटल) धान के संबंध में मौके पर किसी प्रकार का मंडी शुल्क रशीद और स्टॉक पंजी उपलब्ध नहीं किया गया । जिसके कारण धान जप्त किया गया तथा मंडी अधिनियम के तहत मंडी शुल्क में 5 गुना चार्ज लगाए जाने हेतु पंचनामा तैयार किया गया। इस तरह आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- 14 भाजपा मण्डल अध्यक्षों के नामों की हुई पुष्टि... निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण, मण्डल अध्यक्... धान के अवैध भंडारण पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ छापेमारी.. बिचौलियों से 14 लाख कीमती 1112 बोरी धान जब्... तोरवा :- युवतियों को घर छोड़ने आये युवकों से असामाजिक तत्वों ने की मारपीट... गाली गलौच के बाद धारदार ... मामूली विवाद में साथी पर पेंचकस से जानलेवा हमला...साथ बैठकर पी रहे थे शराब, तेज रफ्तार ट्रक जा घुसी दुकान और मकान में...मचा हड़कंप, 2 बच्चे घायल, बाल- बाल बची अन्य लोगों की जान, तारबाहर थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले 5 आरोपियों पर हुई कार्रवाई...पुलिस ने हथियार सहित किया ग... तखतपुर क्षेत्र में 10 राशन दुकानों का होंगा आवंटन...मंगाए गए आवेदन आदिवासी क्षेत्र के स्कूल में बच्चों को मिला जूता मोजा...सेवानिवृत्त शिक्षक ने की सराहनीय पहल, सरकारी राशन दुकान में अज्ञात चोरों का आतंक...खिड़की का ग्रिल उखाड़कर ले गए 15 बोरी चावल, चाकूबाजी:- ऑटो में बैठने को लेकर हुआ विवाद...आरोपी ने ऑटो चालक पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला,