
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – बीती रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड 2 स्थित निर्माणाधीन मकान में चौकीदार की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। रिंग रोड स्थित यश सुपर बाजार के सामने निर्माणाधीन मकान में मिली लाश की पहचान कोनी निवासी सुरेश सूर्यवंशी के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली की यश सुपर बाजार के सामने शुभम निगम के निर्माणाधीन मकान के नीचे किसी की लाश पड़ी हुई है। जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची।

जहां उन्होंने देखा की मकान में पिछले एक महीने से चौकीदारी का काम कर रहे सुरेश सूर्यवंशी की लाश मिली है। जिसके सिर में चोट के निशान है। उक्त मामले में सिविल लाइन पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है। वही घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच को गति मिलने की बात कही जा रही है।