बिलासपुर

गौठानों को कांजी हाउस न बनने देंः- कलेक्टर

डेस्क


कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने आज जिले के सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और गौठान प्रभारियों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि गौठानों पर कड़ी नजर रखें और इसे कांजी हाउस न बनने दें। जहां कांजी हाउस बने है, उसे तत्काल प्रारंभ करें। गौठानों के गायों के लिये चारे की व्यवस्था हर हालत में सुनिश्चित की जाये। जिले के 97 गौठानों में साल भर चारा हेतु पैरे की व्यवस्था के लिये कार्य योजना बनायी जाये।

कलेक्टर ने आज मंथन सभाकक्ष में गौठानों के सुचारू संचालन के लिये बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि फसल कटाई का समय नजदीक है। अतः गांवों में भ्रमण कर ग्रामीणों को चारे के लिये पैरा देने हेतु प्रेरित करें। गौठानों के संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। गौठानों पर लगातार नजर रखने के लिये पुलिस विभाग को भी निर्देश दिये। हर गौठान की रिपोर्ट नियमित रूप से देने हेतु कड़ा निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि कांजी हाउस के लिये चराई भूमि हर गांव में चिन्हांकित किया जाये तथा इसकी मुनादी करायी जाये, ताकि कांजी हाउस के पशुओं को चारा मिल सके। उन्होंने कहा कि गांवों में आवारा पशुओं को बंद रखने पर कड़ाई से रोक लगाई जाये और पशुओं के खिलाफ क्रूरता पर सख्त कार्यवाही भी करें। इस संबंध में गांव के कोटवार के साथ-साथ पुलिस को भी अलर्ट रहने कहा।
गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन के लिये त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया। प्रत्येक गौठान में कम से कम दस वर्मी टैंक बनाया जाये। टैंक को ढंकने के लिये तिरपाल की व्यवस्था हो। जिले के सभी गौठानों में इसी हफ्ते फेंसींग और वर्मी टैंक का निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया। गौठानों से प्राप्त गोबर से कंडा, धूपबत्ती, दिया, गमला आदि निर्माण हेतु महिला स्व-सहायता समूह को जिम्मेदारी दी जायेगी। उन्हें इसके लिये मशीन उपलब्ध कराने हेतु जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया।

error: Content is protected !!
Letest
सीपत: दामोदर ज्वेलर्स चोरी कांड का फरार आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार... 34.50 लाख की चोरी में शामिल ... मस्तूरी:- घर में अकेली नाबालिग को डरा धमकाकर बनाया हवस का शिकार... पीड़िता की आपबीती सुनकर परिजनों ने... पचपेड़ी पुलिस ने कच्ची महुआ शराब पर कसा शिकंजा, 21 लीटर शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने मेडिकल स्टोर्स पर की छापेमारी....एक मेडिकल स्टोर सील, प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक थाम... ससुर ने दामाद को पीटा....हत्या की नीयत से गर्दन पर किया धारदार तब्बल से वार, आरोपी गिरफ्तार किशोरी से सोने के जेवर लेकर धोखाधड़ी..... आरोपी ने 3.50 लाख कीमती जेवर लेकर दिए मात्र 30 हजार, बिलासपुर पुलिस का “चेतना अभियान”.... 50 लाख कीमती 220 गुम मोबाइल लौटाए गए असली मालिकों को, NTPC सीपत:- हादसे में घायल दूसरे श्रमिक युवक की भी हुई मौत...अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा था उपचार मल्हार: खेत के मेढ़ में मिट्टी डालने को लेकर खूनी संघर्ष, बुजुर्ग किसान दम्पत्ति पर कुल्हाड़ी और लाठी-... सीपत : ट्रेलर चालक से लूटपाट के तीन आरोपी गिरफ्तार...पुलिस ने लूट और चोरी की संपत्ति की बरामद