
इस अवसर पर दूरसंचार से संबंधित विषयो जैसे काल वेटिंग, काल कांफेरेन्स, स्पीड डायल, हॉट लाइन, काल पिक आदि पर भी वक्ताओ ने प्रकाश डाला

सत्याग्रह डेस्क
विश्व दूरसंचार दिवस के अवसर पर 17 मई को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय बिलासपुर में संकेत एवं दूरसंचार विभाग, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार में 1 4जी टेक्नोलॉजी। 2 वाइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित कंट्रोल कम्युनिकेशन तथा 93 टेलीफोन एक्सचेंज के विषय पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे । इस अवसर पर रिलायंस जियो से आए मेहमान प्रवक्ता उदय बिल्लोरे, मुख्य टेलिकाम इंजीनियर रिलायंस जियो ने छत्तीसगढ़ सर्किल तथा रेलवे स्टेशन व कालोनी में 4जी वोल्ट टेक्नोलॉजी के नेटवर्क एवं विकास पर प्रकाश डाले इसके पश्चात के.पी.आर्य, मुख्य कम्युनिकेशन इंजीनियर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने वाइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित कंट्रोल कम्युनिकेशन तथा चन्दन, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता, संकेत एवं दूरसंचार विभाग बिलासपुर रेल मंडल ने बिलासपुर मंडल में स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के विषय पर सेमिनार में जानकारी दिये । इस अवसर पर दूरसंचार से संबंधित विषयो जैसे काल वेटिंग, काल कांफेरेन्स, स्पीड डायल, हॉट लाइन, काल पिक आदि पर भी वक्ताओ ने प्रकाश डाला ।