
रमेश राजपूत
बिलासपुर – गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने सख्त तेवर दिखाएं है, उनके निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के दो अधिकारीयो को निलंबित कर दिया गया है तो वही दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
ग़ौरतलब है कि बिलासपुर लोक निर्माण परिक्षेत्र स्थित जिला कोरबा के चोटिया-चिरमिरी मार्ग के उन्नयन और नवीनीकरण कार्य में गुणवत्ताहीन निर्माण और अमानक कार्य किया गया है, सड़क की डेनसिटी और मोटाई अमानक है,
जिस पर विभागीय मंत्री अरुण साव ने जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की है, जिसमें अनुविभागीय अधिकारी एसपी साहू और उप अभियंता राकेश वर्मा को निलंबन का आदेश जारी किया गया है,
वही कार्यपालन अभियंता और अनुविभागीय अधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मामले में उक्त चारों अधिकारियों पर ठेकेदार को लाभ पहुँचाने की संभावना जताई जा रही है।