
टेकचंद कारड़ा
तखतपुर – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बीजा के एक खेत मे अज्ञात युवक की लाश मिली है, जो 2 से 3 दिन पुरानी लग रही है, मृतक की शिनाख्त न होने से फ़िलहाल पुलिस शव को पीएम के लिए भेज पहचान की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने आज सुबह बीजा के एक खेत मे औंधे मुंह पड़ी युवक की लाश देखी, जिसकी सूचना सरपंच ने पुलिस को दी, मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है,
मृतक के पास पहचान के लिए कोई सामान नही मिले है, केवल एक मोबाइल मिला है जो बंद था और पानी मे डूबा हुआ था। मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है, जिसे देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या कर शव को यहाँ फेंका गया है, फ़िलहाल पुलिस शिनाख्ती की कार्रवाई में जुटी है और आस पास पूछताछ कर रही है।