
रमेश राजपूत
रायपुर – मंगलवार को महापौर, नगर पालिका प्रशासन और नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई, इसके साथ ही अब निकाय चुनाव को लेकर कभी निर्वाचन प्रक्रिया की घोषणा की जा सकती है, हालांकि की 15 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना है, लेकिन आरक्षण प्रक्रिया के पूर्ण होते ही अब मैदानी स्तर पर निकाय चुनाव की सरगर्मी जरूर तेज हो गई है। प्रक्रिया के तहत मंगलवार को नगर पंचायतों में अध्यक्ष के पद की आरक्षण प्रक्रिया के बाद दावेदारी पेश करने जोड़ तोड़ शुरू हो गई है। आरक्षण पर नजर डाले तो प्रदेश के कुल 124 नगर पंचायतों में 16 अनुसूचित जाति जिनमें 5 महिला, 20 अनुसूचित जनजाति जिनमें 7 महिला, अन्य पिछड़ा वर्ग में 26 जिनमें 9 महिला, अनारक्षित वर्ग में 62 जिनमें 20 महिलाओं के लिए अध्यक्ष पद आरक्षित किया गया है।
देखिए आरक्षण तालिका-



