छत्तीसगढ़

मल्हार में अमृत मिशन 2.0 के तहत जल प्रदाय योजना का हुआ शिलान्यास…लीलागर नदी से मिलेगा शुद्ध जल,

हरिशंकर पांडेय

मल्हार – अमृत मिशन 2.0 के तहत जल प्रदाय योजना के अंतर्गत सोमवार को मंगल भवन में शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें वर्चुअल रूप से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में व उपमुख्यमंत्री अरुण साव कार्यक्रम की अध्यक्षता के साथ जुड़े। उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि बिलासपुर जिले के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक धार्मिक नगरी मल्हार के लोगो को अमृत मिशन योजना के तहत शुद्ध जल मिलेगा जिसके लिए हमारी सरकार ने 41 करोड़ से ज्यादा की स्वीकृत की गई है। इस अवसर पर निकाय के स्वच्छता कर्मचारियों व स्वच्छता दीदियों का शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत सीएमओ मनीष सिंह ने किया। कार्यक्रम स्थल में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अरपा व लीलागर इन दो जीवनदायनी नदी के बीच मे हमारा मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र है।

जल संरक्षण के काम के लिए भाजपा सरकार शुरू से ही गम्भीर है इसीलिए क्षेत्र के इन नदियों में एनीकट बनाने का काम पूर्ववर्ती भाजपा के शासन के समय से शुरू हुआ है। इस दौरान इन नदियों में जल संचय के लिए एनीकट बनाए गए जो आज वरदान साबित हो रहा है। पिछले कांग्रेस सरकार ने इस योजना को रोक रखा था अब डबल इंजन की भाजपा सरकार ने जल संरक्षण करते हुए अमृत मिशन प्रारम्भ किया है जिसके तहत हर घर में स्वच्छ जल पहुचाने का काम हमारी सरकार कर रही है। इस महत्वपूर्ण योजना से नगर के लोगो को 24 घण्टे शुद्ध पीने के पानी उपलब्ध कराने राज्य शासन ने अमृत मिशन योजना के तहत 41 करोड़ 80 लाख रुपये की राशि स्वीकृति की है जिसमे ग्रेविटी सिस्टम के माध्यम से 10 किलोमीटर दूर लीलागर नदी पर बने भरारी एनीकट से मल्हार तक शुद्ध पेयजल पहुचाया जाएगा।

इस परियोजना के पूरे होने के बाद नगर के 32 सौ ज्यादा परिवारों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। कार्यक्रम में मस्तूरी तहसीलदार जयंती देवांगन, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, रामनारायण वर्मा, शेषनारायण गुप्ता, हेमन्त तिवारी, सुशील चौबे, अरविंद साहू, दिलीप पांडेय,संजय पांडे, राजकुमार वर्मा, बाबा गुप्ता, जदुनंदन वर्मा, बलराम गिरी, प्रेमलाल जायसवाल, लक्ष्मण कांत, अवध प्रजापति, हीरा निर्मलकर, मिलुराम कैवर्त, भुनेश साहू, सीताराम मरावी, नारायण साहू, मिथलेश श्रीवास, कमलेश साहू सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

error: Content is protected !!
Letest
अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द... VIDEO:- लीलागर नदी में मिली चोरी की बाइक…सबूत मिटाने नदी में फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह ने संभाला कार्यभार....बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ीं