बिलासपुर

लाखों की चोरी का हुआ खुलासा…4 लाख से अधिक रकम बरामद, माँ बेटे हुए गिरफ्तार

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर– हिन्दुजा ट्रेडर्स के संचालक के घर में हुई चोरी के मामले में सिविल लाइन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहा घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी सहित पैसा छुपाने वाले महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चार लाख रुपए और एक मोबाइल जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 21 अक्टुबर को व्यापार विहार स्थित हिन्दुजा ट्रेडर्स के दुकान संचालक के घर में 7 लाख रूपये और एक नग मोबाईल की चोरी हुई थी। जिसकी जांच सिविल लाइन पुलिस कर रही थी। इसी दौरान सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि मिनीमाता नगर तालापारा निवासी
आकाश डहरिया जो की कुली कबाडी का कार्य करता है जो अपने पारिवारिका कार्य में लगातार अधिक रूपये खर्च कर था। जिससे पुलिस को उसपर संदेह हुआ और उन्होंने युवक को पकड़ कर पूछताछ शुरू की जिसमें पता चला कि आरोपी
लोहे का पाईप चोरी करने के लिए पडोस के घर में घुस गया था वहां व्यक्ति होने से वहां से कूदकर दिवाल के सहारे सुरेश हिदूजा के घर में प्रवेश किया जिसके घर के उपर एक कमरे में ताला लगा हुआ था जिसे लोहे की आरी की मदद से काट कर कमरा अंदर प्रवेश किया।

जहां दो कमरा को चेक करने पर कुछ नही मिला। तो वह अंदर के बेडरूम के पलंग के गददा को उठाकर देखा तो एक बैग में रखे 90,000 रूपये और दुसरे कमरे में लगभग करीब 6,10,000 कुल मिलाकर 7 लाख नगद और एक मोबाईल फोन था। जिसपर वह हाथ साफ कर मौके से फरार हो गया। वही आरोपी ने उक्त रकम को अपनी मां शांति डहरिया को दे दिया। जिसके बाद उन्होंने मिनी माता नगर में एक जमीन खरीदने का पक्का सौदा कर एडवांस दे दिया। इधर मामले में पुलिस ने जब आरोपी के घर में दबिश दी तो वहा उन्होंने चार लाख तीन हजार रूपये और एक नग मोबाईल मिला। जिसे जब्त कर उन्होने दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य उप निरी भावेश शेंण्डे, प्रधान आरक्षक हरवेन्द्र खुटे आरक्षक अविनाश कश्यप सोनू पाल पुनीराम खाडे नितेश खरे एसीसीयु प्रभारी कृष्णा साहू प्रधान आरक्षक देवमून पुहूप, बलबीर सिंह आरक्षक तरूण केशरवानी एवं निखिल राव जादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद,