
उदय सिंह
मल्हार – चौकी क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक ग्रामीण ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम जैतपुर के दुर्गा चौक मोहल्ले में रहने वाले रामायण केवट उम्र लगभग 55 वर्ष अपने ही घर के म्यार में साड़ी का फंदा बनाकर झूल गया,
जिससे रामायण की मौके पर ही मौत हो गई।वही आसपास के बच्चों ने घर के अंदर झांककर देखा तो रामायण की लाश फंदे पर झूल रही थी जिसके बाद इसकी जानकारी मौहल्ले के अन्य ग्रामीणों को दी गई जिसके बाद ग्रामीणों ने मल्हार चौकी पुलिस सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रामायण शराब पीने का आदि था
जिससे रामायण की पत्नी कुछ दिनों पूर्व अपने मायके चली गई है और बच्चे बाहर कमाने खाने चले गए है। रामायण घर में अकेले रह रहा था, जिसने आत्महत्या क्यो की इसकी जांच पुलिस कर रही है।