
रमेश राजपूत

बिलासपुर – बैंक अकाउंट में भी अब पैसे सुरक्षित नही है, कभी भी कोई भी आपकी सुरक्षा में सेंध लगा आपकी जमा पूंजी पर हाथ साफ कर सकता है, साइबर फ्राड एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आया है, जिससे सतर्क रहकर ही बचा जा सकता। बुधवार को बैंक से पैसे गायब होने का एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमे सकरी क्षेत्र के संबलपुर निवासी जाम बाई के अकाउंट से 4 लाख रुपए गायब है, दरअसल पीड़िता का बैंक अकाउंट पुराना बस स्टैंड के पास स्थित एक्सिस बैंक में है,

जहाँ उनके द्वारा जमीन बेंचकर रखी गई 38 लाख रुपए में से कुछ पैसे जरूरत के हिसाब से शुरुआत में निकाले गए, फिर उसके बाद लगभग दो सालों से कोई भी लेन देन नही किया गया, बावजूद इसके उनके खाते से किस्तों में रकम निकाल ली गई, मामले में जानकारी लगते ही पीड़िता के द्वारा परिजनों के माध्यम सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है,

जिस पर थाना प्रभारी कलीम खान द्वारा शीघ्र जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।