
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को सरकंडा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली नाबालिग के परिजनों ने सोनू पान सेंटर के पास देवरी निवासी सनी अवस्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद तोरवा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की आरोपी सरकंडा क्षेत्र के अमरैया पारा में किराए के मकान में छुपा हुआ है। जिसपर तोरवा पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आरोपी के मकान पर दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।