
रमेश राजपूत
बिलासपुर – शहर के तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड कालोनी में फिर एक सुने मकान का ताला तोड़कर ढ़ाई लाख रुपए से अधिक की चोरी की घटना सामने आई है, जिसमें प्रार्थिया हर्षिता बर्मन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह फार्मासिस्ट है और वह भाटापारा में पोस्टेड है, जो 16 फरवरी को अपनी माँ को देखने उदयपुर चली गई थी जब वह 19 फरवरी को वापस घर लौटी तो पाया कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अंदर सामान बिखरा हुआ है, जहाँ से सोने चांदी के गहने और नगदी सहित लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए से अधिक का सामान गायब था, जिसकी शिकायत प्रार्थिया ने थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।