बिलासपुर

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर 23.80 लाख की ऑनलाइन ठगी, एमबीए छात्रा बनी सायबर फ़्रॉड की शिकार, मामला दर्ज,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – साइबर ठगों ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर एक युवती से 23.80 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगी का शिकार हुई पीड़िता बिलासपुर में एमबीए की तैयारी कर रही है। इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पीड़िता के अनुसार, 13 जनवरी 2025 को वामिका राठौर नामक युवती ने व्हाट्सएप पर संपर्क किया और उसे “डेली इन्वेस्टमेंट 805” नामक ग्रुप में जोड़ा। शुरुआत में 10,000 रुपये निवेश करने पर उसे 1,500 रुपये का मुनाफा दिखाया गया। इसके बाद ठगों ने एक अनुबंध का हवाला देकर अधिक पैसे निवेश करने को कहा। पीड़ित ने झांसे में आकर अलग-अलग बैंक खातों में कुल 23.80 लाख रुपये जमा कर दिए।जब पीड़िता ने अपनी राशि वापस लेने की कोशिश की, तो ठगों ने 60 लाख रुपये कमीशन जमा करने की शर्त रखी। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिवार की सलाह पर पीड़िता ने साइबर थाना, बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्राथमिक जांच में आरोपियों के नाम वामिका राठौर, रमेश, नरेश और कुशाल राव कड़ाते की पहचान की है, जिनके मोबाइल नंबरों के जरिए ठगी की गई। मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) और 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर उनके बैंक खातों की जांच की जा रही है। बिलासपुर साइबर थाना ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर निवेश न करें और इस तरह के लालच से बचें।

error: Content is protected !!
Letest
VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित