बिलासपुर

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर 23.80 लाख की ऑनलाइन ठगी, एमबीए छात्रा बनी सायबर फ़्रॉड की शिकार, मामला दर्ज,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – साइबर ठगों ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर एक युवती से 23.80 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगी का शिकार हुई पीड़िता बिलासपुर में एमबीए की तैयारी कर रही है। इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पीड़िता के अनुसार, 13 जनवरी 2025 को वामिका राठौर नामक युवती ने व्हाट्सएप पर संपर्क किया और उसे “डेली इन्वेस्टमेंट 805” नामक ग्रुप में जोड़ा। शुरुआत में 10,000 रुपये निवेश करने पर उसे 1,500 रुपये का मुनाफा दिखाया गया। इसके बाद ठगों ने एक अनुबंध का हवाला देकर अधिक पैसे निवेश करने को कहा। पीड़ित ने झांसे में आकर अलग-अलग बैंक खातों में कुल 23.80 लाख रुपये जमा कर दिए।जब पीड़िता ने अपनी राशि वापस लेने की कोशिश की, तो ठगों ने 60 लाख रुपये कमीशन जमा करने की शर्त रखी। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिवार की सलाह पर पीड़िता ने साइबर थाना, बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्राथमिक जांच में आरोपियों के नाम वामिका राठौर, रमेश, नरेश और कुशाल राव कड़ाते की पहचान की है, जिनके मोबाइल नंबरों के जरिए ठगी की गई। मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) और 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर उनके बैंक खातों की जांच की जा रही है। बिलासपुर साइबर थाना ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर निवेश न करें और इस तरह के लालच से बचें।

error: Content is protected !!
Letest
वार्ड 69 में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सघन जनसंपर्क, महापौर और पार्षद प्रत्याशी प्रकाश यादव बंटी को... रेवती यादव ने किया जनसंपर्क… महापौर बनने पर समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन, भाजपा घोषणा पत्र का विमोचन....नगरीय निकाय चुनाव को लेकर क्या है "अटल विश्वास पत्र"...जानिए विस्तार स... बिलासपुर पुलिस का अवैध शराब पर प्रहार... दो मामलों में बड़ी मात्रा में कच्ची महुआ और अन्य शराब जब्त, ... घर पहुँच सेवा के साथ समस्याओं के समाधान के लिए की जाएगी विशेष व्यवस्था...वार्ड 05 के भाजपा प्रत्याशी... अंतर्राज्यीय अखबार गैंग का आरोपी बिलासपुर में गिरफ्तार....ट्रेन में यात्रियों के बैग से करते है कीमत... महापौर प्रत्याशी रेवती यादव ने कहा रियायती दरों पर शासकीय कर्मचारियों को भी मिलेगा भूखंड... रहेगी प्... साथ बैठकर शराब पीने वाले ही निकले हत्यारे....पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, सीमांकन कार्य में लापरवाही...जिला कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक नरेश साहू को किया निलंबित, ऑनलाइन चाकू, छुरी मंगाने वालो की बिलासपुर पुलिस ने निकाली कुंडली....10 फरवरी तक थाने में जमा करने  न...