बिलासपुर

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर 23.80 लाख की ऑनलाइन ठगी, एमबीए छात्रा बनी सायबर फ़्रॉड की शिकार, मामला दर्ज,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – साइबर ठगों ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर एक युवती से 23.80 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगी का शिकार हुई पीड़िता बिलासपुर में एमबीए की तैयारी कर रही है। इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पीड़िता के अनुसार, 13 जनवरी 2025 को वामिका राठौर नामक युवती ने व्हाट्सएप पर संपर्क किया और उसे “डेली इन्वेस्टमेंट 805” नामक ग्रुप में जोड़ा। शुरुआत में 10,000 रुपये निवेश करने पर उसे 1,500 रुपये का मुनाफा दिखाया गया। इसके बाद ठगों ने एक अनुबंध का हवाला देकर अधिक पैसे निवेश करने को कहा। पीड़ित ने झांसे में आकर अलग-अलग बैंक खातों में कुल 23.80 लाख रुपये जमा कर दिए।जब पीड़िता ने अपनी राशि वापस लेने की कोशिश की, तो ठगों ने 60 लाख रुपये कमीशन जमा करने की शर्त रखी। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिवार की सलाह पर पीड़िता ने साइबर थाना, बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्राथमिक जांच में आरोपियों के नाम वामिका राठौर, रमेश, नरेश और कुशाल राव कड़ाते की पहचान की है, जिनके मोबाइल नंबरों के जरिए ठगी की गई। मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) और 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर उनके बैंक खातों की जांच की जा रही है। बिलासपुर साइबर थाना ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर निवेश न करें और इस तरह के लालच से बचें।

error: Content is protected !!
Letest
18 प्रकार के दस्तावेजों में से किसी 1 से मतदाता दे सकते है अपनी पहचान... वार्ड 69 में भाजपा प्रत्याशी प्रकाश यादव बंटी ने निकाली भव्य रैली, जनता से किया समर्थन का आग्रह वार्ड 29 से निर्दलीय प्रत्याशी एस.डी. कार्टर ने दिखाई दमदार दावेदारी गली गली में राम राज्य लाएंगे शिव सेना प्रत्याशी रेवती यादव को तीर कमान में बटन दबाएंगे.... नगर निगम चुनाव:- जनता ने बदला रुख, तीसरा विकल्प बना पहली पसंद...महापौर प्रत्याशी रेवती यादव ने कहा प... सीपत:- अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई, पकड़ी गई 4 लाख 70 हजार रुपए कीमती 1575 लीटर कच्ची शराब, 8 आरो... न्यूज़ पेपर गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार... ट्रेनों में लाखों की चोरी को देते थे अंजाम...रेलवे सुरक्षा बल... वार्ड 66 में भाजपा पार्षद प्रत्याशी अंचल दुबे को मिल रहा भारी जनसमर्थन.... मुख्यमंत्री ने भी मांगे व... वार्ड 69 में भाजपा प्रत्याशी प्रकाश यादव को मिल रहा अपार जनसमर्थन...कहा समुचित और व्यवस्थित विकास हम...