रायपुर

पार्टी के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले भाजपा सदस्यों पर हुई कार्रवाई… बागी प्रत्याशियों की सदस्यता 6 वर्षों के लिए निष्काषित,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – नगरीय निकाय 2025 के चुनाव में अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने के आरोप एवं अनुशासन भंग करने के मामले को बड़ी ही गंभीरता से लिया है भारतीय जनता ने इस पर बड़ा फैसला लेते हुए ऐसे पार्टी के सदस्य जो पार्टी के विरुद्ध जाकर चुनाव लड़ने मैदान में उतर गए हैं उनके खिलाफ पार्टी ने छः वर्षों के लिए निष्कासन का आदेश जारी कर दिया है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने उनकी प्राथमिक सदस्यता की निष्कासन पर मुहर लगाते उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है

जिसमें बिलासपुर नगर निगम के 12, नगर पंचायत बोदरी के 01, नगर पालिका परिषद के 05, नगर पंचायत बिल्हा के 01 और नगर पंचायत मल्हार के 04 बागी प्रत्याशियों की प्राथमिक सदस्यता को छः साल के लिए निलम्बित कर दिया है इसी तरह नगर पालिका परिषद रतनपुर के अध्यक्ष पद के बागी कन्हैया लाल यादव, तृप्ति बघेल, बेनी सिंह बेस, नगर पंचायत मल्हार के हेमंत सोनू तिवारी पर भी पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए छः साल के लिए निष्काशित कर दिया

बिलासपुर शहर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि पार्टी किसी भी तरह से अनुशासन हीनता बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है पार्टी के ऐसे सदस्य जिन्होंने अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने मैदान में उतरे हुए थे उन्हें प्रथम दृष्टया समझाइश देकर मनाने की कोशिश की गई थी

बावजूद इसके जिन्होंने पार्टी लाइन के विरुद्ध जाकर अनुशासन हीनता दिखाई ऐसे सदस्यों को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने छः वर्षों के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

error: Content is protected !!
Letest
18 प्रकार के दस्तावेजों में से किसी 1 से मतदाता दे सकते है अपनी पहचान... वार्ड 69 में भाजपा प्रत्याशी प्रकाश यादव बंटी ने निकाली भव्य रैली, जनता से किया समर्थन का आग्रह वार्ड 29 से निर्दलीय प्रत्याशी एस.डी. कार्टर ने दिखाई दमदार दावेदारी गली गली में राम राज्य लाएंगे शिव सेना प्रत्याशी रेवती यादव को तीर कमान में बटन दबाएंगे.... नगर निगम चुनाव:- जनता ने बदला रुख, तीसरा विकल्प बना पहली पसंद...महापौर प्रत्याशी रेवती यादव ने कहा प... सीपत:- अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई, पकड़ी गई 4 लाख 70 हजार रुपए कीमती 1575 लीटर कच्ची शराब, 8 आरो... न्यूज़ पेपर गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार... ट्रेनों में लाखों की चोरी को देते थे अंजाम...रेलवे सुरक्षा बल... वार्ड 66 में भाजपा पार्षद प्रत्याशी अंचल दुबे को मिल रहा भारी जनसमर्थन.... मुख्यमंत्री ने भी मांगे व... वार्ड 69 में भाजपा प्रत्याशी प्रकाश यादव को मिल रहा अपार जनसमर्थन...कहा समुचित और व्यवस्थित विकास हम...