रायपुर

पार्टी के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले भाजपा सदस्यों पर हुई कार्रवाई… बागी प्रत्याशियों की सदस्यता 6 वर्षों के लिए निष्काषित,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – नगरीय निकाय 2025 के चुनाव में अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने के आरोप एवं अनुशासन भंग करने के मामले को बड़ी ही गंभीरता से लिया है भारतीय जनता ने इस पर बड़ा फैसला लेते हुए ऐसे पार्टी के सदस्य जो पार्टी के विरुद्ध जाकर चुनाव लड़ने मैदान में उतर गए हैं उनके खिलाफ पार्टी ने छः वर्षों के लिए निष्कासन का आदेश जारी कर दिया है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने उनकी प्राथमिक सदस्यता की निष्कासन पर मुहर लगाते उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है

जिसमें बिलासपुर नगर निगम के 12, नगर पंचायत बोदरी के 01, नगर पालिका परिषद के 05, नगर पंचायत बिल्हा के 01 और नगर पंचायत मल्हार के 04 बागी प्रत्याशियों की प्राथमिक सदस्यता को छः साल के लिए निलम्बित कर दिया है इसी तरह नगर पालिका परिषद रतनपुर के अध्यक्ष पद के बागी कन्हैया लाल यादव, तृप्ति बघेल, बेनी सिंह बेस, नगर पंचायत मल्हार के हेमंत सोनू तिवारी पर भी पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए छः साल के लिए निष्काशित कर दिया

बिलासपुर शहर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि पार्टी किसी भी तरह से अनुशासन हीनता बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है पार्टी के ऐसे सदस्य जिन्होंने अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने मैदान में उतरे हुए थे उन्हें प्रथम दृष्टया समझाइश देकर मनाने की कोशिश की गई थी

बावजूद इसके जिन्होंने पार्टी लाइन के विरुद्ध जाकर अनुशासन हीनता दिखाई ऐसे सदस्यों को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने छः वर्षों के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

error: Content is protected !!
Letest
VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित