
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। जहां ज्वैलरी दुकान संचालक को ग्राहक बनकर आरोपी ने सुनियोजित तरीके से 18 लाख 50 हजार कि धोखाधड़ी की है। जिसकी लिखित शिकायत
गोडपारा निवासी दीपक सोनी ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई है। जहां प्रार्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि उस्लापुर निवासी अभिषेक तिवारी ने पूर्व में प्रार्थी कि दुकान दीपक ज्वेलर्स में समान खरीदा करता था। आरोपी गहनो की खरीदी के बाद उनका भुगतान चेक व नगद रूप से करता रहा है, समय बीतने के साथ ही आरोपी के द्वारा अपने अच्छे व्यवहार से प्रार्थी से घरेलू संबंध स्थापित कर लिया गया और गहने उधारी में लेकर बाद मे उसका किस्तो मे भुगतान किया करता था। इसी लेनदेन मे धीरे धीरे आरोपी के उपर बहुत सी रकम का बकाया बढ़ता गया। जिसके बाद आरोपी ने प्रार्थी को यह सुझाव दिया गया कि उसका फ्लैट बिकाउ है। उसे आप ले लीजिए। जिसके झांसे में आकर प्रार्थी ने उसके फ्लैट को लेने हामी भर दी और 02.02.22 को इकरारनामा कर 5,50,000 रुपए आरोपी को दे दिया। जिसके बाद आरोपी अलग अलग बहाने से प्रार्थी से महज तीन महीनो में ही कुल 18,50,000 रुपए ले लिया। जिसके बाद प्रार्थी को पता चला की आरोपी का उक्त फ्लैट तो बैंक से फाइनेंस है। और किश्त नही पटाने के वजह से बैंक ने उसे नीलम कर दिया है। जिसके बाद प्रार्थी ने अपने द्वारा दी गई पूरी रकम वापस करने आरोपी पर दबाव बनाया। जहा एक बार फिर 16.01.23 को आरोपी ने अपने हाथ से स्टाम्प पेपर मे लिखकर और नोटरी कराकर 30.11.23 तक पूरी राशि भुगतान करने का वचन दिया था। जिसके बाद भी आरोपी द्वारा उक्त राशि का भुगतान नहीं किया गया। लिहाजा प्रार्थी ने मामले में एसपी ऑफिस में मामले की शिकायत करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की। जिसपर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।